- 14 अक्तूबर यानि कल होगी रिलीज
इंडिया न्यूज, New Delhi News। ‘Modi Ji ki Beti’: कहते हैं लोगों को हंसाना सबसे कठिन काम होता है और यह कहना कतई अतिश्योक्ति नहीं होगा कि सिनेमा के जरिए लोगों को हंसाना उससे भी कठिन काम है। मगर ‘मोदी जी की बेटी’ एक ऐसी मनोरंजक और फील गुड फिल्म है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। यह फिल्म लोगों को हंसाने-गुदगुदाने के काम को बड़ी ही आसानी से कर जाती है।
इस शुक्रवार देश भर के सिनेमाघरों में होगी रिलीज
इस शुक्रवार को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही फिल्म ‘मोदी जी की बेटी’ की कहानी भी कम मजेदार और रोचक नहीं है। दो कम अक्ल पाकिस्तानी आतंवादियों का दिमाग इस कदर तेज चलता है कि एक दिन वो भारतीय प्रधानमंत्री मोदी जी की बेटी समझकर एक भारतीय लड़की को किडनैप कर इस उम्मीद में उसे पाकिस्तान ले आते हैं कि वो प्रधानमंत्री मोदी को ब्लैकमेल कर उनसे पूरा का पूरा कश्मीर ही मांग लेंगे!
वो इस बात से अनजान होते हैं कि भारतीय प्रधानमंत्री की कोई बेटी है ही नहीं! फिल्म में दो पाकिस्तानी आतंकवादियों की मूर्खता से उत्पन्न होने वाली विचित्र परिस्थितियों से पैदा होने वाला हास्य कहीं भी नकली नहीं लगता और आपको पूरी फिल्म के दौरान एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म देखने का एहसास होता है।
अवनी मोदी ने निभाया शानदार अभिनय
‘मोदी जी की बेटी’ के रूप में अवनी मोदी ने फिल्म में शानदार अभिनय किया है। अपनी कॉमिक टाइमिंग से अवनी ने बता दिया है कि वो कितनी आसानी से लोगों को हंसा सकती हैं। पूरी फिल्म की कहानी ही अवनी के इर्द-गिर्द घूमती है और ऐसे में उन्हें फिल्म में अपना अभिनय दिखाने का खूब मौका मिला है।
अवनी ने अपनी जिंदगी की घटना से प्रेरित होकर बुना ताना-बाना
उल्लेखनीय है कि इस फिल्म की मुख्य हीरोइन, फिल्म की लेखिका और को-प्रोड्यूसर अवनी मोदी ने अपने निजी जिंदगी की एक मजेदार घटना से प्रेरित होकर इस फिल्म का ताना-बाना बुना है और इसे बड़े ही रोमांचक ढंग से बड़े पर्दे पर पेश किया है।
पितोबश त्रिपाठी और विक्रम कोच्चर ने भी किया कमाल
दो कम अक़्ल पाकिस्तानी आतंकवादियों के रोल में पितोबश त्रिपाठी और विक्रम कोच्चर ने भी कमाल किया है। पाकिस्तानी आर्मी के जनरल के रोल में तरुण खन्ना भी खूब जंचे हैं। ये फिल्म के डायरेक्टर एडी सिंह के निर्देशन का ही कमाल है कि यह फिल्म कहीं भी बोर नहीं करती है और एक अच्छी फिल्म देखने की संतुष्टि प्रदान करती है।
परिवार के साथ बैठकर देखी जा सकती है यह फिल्म
लंबे समय बाद सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म आनेवाली है, जिसे न सिर्फ एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म का तमगा दिया जा सकता है, बल्कि पूरे परिवार के साथ सिनेमाघरों में इसका लुत्फ उठाया जा सकता है। 14 अक्तूबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही ‘मोदी जी की बेटी’ को आप जरूर देखें और फिल्म के दौरान आनेवाली हंसी को रोकने की कतई कोशिश न करें!
फिल्म की कास्ट…
- कलाकार : अवनी मोदी, पितोबश त्रिपाठी, विक्रम कोच्चर, तरुण खन्ना
- लेखक : अवनी मोदी
- निमार्ता : अवनी मोदी, एडी सिंह और अर्पित गर्ग
- निर्देशक : एडी सिंह
- स्टार : 4 स्टार
Also Read: गुरुग्राम में मस्जिद पर हमला कर नामाजियों को पीटा, इलाका छोड़ने की दी धमकी
Also Read: पाकिस्तान में बस में आग लगने से 12 बच्चों सहित 18 लोगों की मौत
Also Read : माये नी मेरिए जम्मूए दी राहें…पीएम मोदी ने गुनगुनाया चंबा का मशहूर गीत