India News(इंडिया न्यूज), Mostly Sen Creator Prajakta Koli Married: ‘मिसमैच्ड’ स्टार प्राजक्ता कोली आखिरकार शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बेटर हाफ वृषांक खनल से शादी कर ली है। करीब 13 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने महाराष्ट्र के कर्जत में ओलियंडर फार्म्स में शादी कर ली। कुछ दिन पहले शुरू हुई उनकी प्री-वेडिंग में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। 25 फरवरी को प्राजक्ता ने वृषांक के साथ दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर कीं और फैन्स ने उन पर खूब प्यार बरसाया।
शादी में क्यों हो रही पंडित की चर्चा?
प्राजक्ता कोली और उनके पति वृषांक खनल की शादी में जिस पंडित ने फेरे कराये थे वो वायरल हो रही है। प्राजक्ता और वृषांक की शादी जिस पंडित ने कराई है वो एक मेल नहीं बल्कि फीमेल पंडित हैं। शादी में फीमेल पंडित को देख लोग तरह-तरह के कमैंट्स कर रहे हैं। हिंदू धर्म में अक्सर किसी भी शादी-ब्याह के मंडप में पुरुष पंडित ही पूजा-पाठ या मंत्रों का उच्चारण करते हुए दिखाई देते हैं। इस पितृसत्तात्मक समाज में न सिर्फ शादी की प्रथाएं बल्कि सभी शुभ कार्य पुरुष पंडित के हाथों करवाए जाते हैं. लेकिन आपने शायद ही कभी देखा होगा कि किसी शादी में एक पुरुष के बजाय एक महिला पुजारी द्वारा शादी कराने का जिम्मा लिया हो, लेकिन अब जमाना धीरे-धीरे बदल रहा है।
‘नाम लिखकर जान दूंगी…’, साध्वी हर्षा रिछारिया ने दी सुसाइड की धमकी ; वजह भी बताया
दीया मिर्जा की शादी भी करा चुकी हैं फीमेल पंडित
बता दें कि प्राजक्ता कोली और उनके पति वृषांक खनल की शादी से पहले एक्ट्रेस दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी में महिला पंडित ने शादी की रस्में पूरी की थीं। हालांकि दीया मिर्चा की वो दूसरी शादी थी लेकिन तब महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए उनकी इस पहल की खूब तारीफ हुई थी और अब प्राजक्ता कोली और उनके पति वृषांक के अनुठे विवाह को लेकर कहा जा रहा है कि पुरुष की जगह महिला पंडित से शादी सम्पन्न करवाना महिला सशक्तिकरण का एक पड़ाव है।