India News (इंडिया न्यूज़), Mouni Roy and Disha Patani Bikini Photos: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) और मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी ब्यूटी को लेकर काफी जानी जाती हैं। ये दोनों बी टाउन की पक्की सहेलियां भी हैं। मौजूदा समय में दिशा अपनी बेस्ट फ्रेंडस मौनी के साथ वेकेशन ट्रिप पर मौजूद हैं। आए दिन इस ट्रिप से इन दोनों की तस्वीरें और वीडियो लगातार सामने आ रही हैं। इस बीच मौनी ने सोशल मीडिया पर अपनी और दिशा पाटनी की कुछ बिकिनी तस्वीरों को साझा किया है।
सामने आईं दिशा और मौनी की लेटेस्ट तस्वीरें
आपको बता दें कि बॉलीवुड की दो बेस्ट फ्रेंड्स एक्ट्रेसेज के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें दिशा पाटनी और मौनी रॉय का नाम जरूर शामिल होगा। ये दोनों अदाकारा अपने ग्लैमर्स अंदाज के लिए मशहूर हैं। ऐसे में अगर इन दोनों की कोई फोटो और वीडियो सामने आए तो भला चर्चा कैसे न हो। इस बीच मौनी रॉय ने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है।
इन लेटेस्ट फोटो में मौनी अपनी सहेली दिशा के साथ समंदर बीच पर फुर्सत के पल बिताती हुईं नजर आ रही हैं। इस दौरान इन दोनों सहेलियों का हॉट अंदाज भी फैंस को देखने को मिला है। पोस्ट की स्लाइड को आगे बढ़ाने पर दिखेगा कि दिशा और मौनी एक साथ मिरर सेल्फी लेती हुईं नजर आ रही हैं। जिसमें इन दोनों का बिकिनी अवतार भी नजर आ रहा है। कुल मिलाकर कहा जाए तो मौनी रॉय और दिशा पाटनी इन फोटो और वीडियो में बोल्डनेस की सारी हदें पार कर रही हैं।
बेस्ट फ्रेंड्स हैं मौनी और दिशा
दिशा पाटनी और मौनी रॉय की दोस्ती की शुरुआत बीते साल अक्षय कुमार के ओवरसीज कॉन्सर्ट के दौरान हुई। इसके बाद से दिशा और मौनी कई बार एक साथ स्पॉट की गई हैं। सोशल मीडिया पर भी ये दोनों एक दूसरे के साथ फोटो वीडियो शेयर कर प्यार लुटाती हुईं दिखाई दे जाती है। यही कारण है, जो इन्हें बी टाउन की प्रोपर बेस्टी कहा जाता है।
Read Also:
- सिमोन अरोड़ा के बेटे की शादी में पहुंचे Hrithik Roshan-Saba Azad, अर्सलान गोनी संग सुजैन खान भी हुई स्पॉट । Hrithik Roshan-Saba Azad, Arslan Goni and Sussanne Khan were also spotted at Simone Arora’s son’s wedding (indianews.in)
- Uorfi Javed: आलिया भट्ट की मां Soni Razdan पर भड़कीं उर्फी जावेद, ‘मिडिल क्लास परवरिश’ स्टेटमेंट पर कही ये बात । Uorfi Javed: Uorfi Javed lashes out at Alia Bhatt’s mother Soni Razdan, says this on ‘middle class upbringing’ statement (indianews.in)
- Ahan Shetty Breakup: गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ संग अहान शेट्टी ने अपने रास्ते किए अलग, 11 साल से कर रहे थे डेट । Ahan Shetty breakup: Ahan Shetty separated from girlfriend Tania Shroff, was dating for 11 years (indianews.in)