India News (इंडिया न्यूज), Mouni Roy Plastic Surgery: मौनी रॉय ट्रोलिंग का शिकार होती रहती है। दरअसल, कुछ समय पहले मौनी रॉय पर सर्जरी करवाने, अपना चेहरा बिगाड़ने और AI फर्जी वीडियो के जरिए कई गंभीर आरोप लगे थे। ये सब होने के बाद अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि क्या सच में प्लास्टिक सर्जरी कराने के बाद उनका चेहरा बरबाद हो गया है और फिर उसने छुपाने के लिए उन्होंने नया हेयरस्टाइल भी कराया है। ट्रोलिंग पर उन्होंने बहुत से बातों का जवाब दिया है।

साधना हेयर कट पर ट्रोल हुईं मौनी

अभी कुछ समय पहले मौनी रॉय फिल्म भूतनी के ट्रेलर लॉन्च होने के दौरान नए अंदाज में दिखी । वहां मौनी साधना हेयर कट में नजर आईं। इस हेयरकट को देखकर लोगों ने एक बार फिर एक्ट्रेस को लेकर हेट कमेंट्स करने शुरू कर दिए। कुछ ने दावा किया कि सर्जरी की वजह से मौनी रॉय का चेहरा खराब हो गया और इसे छिपाने के लिए उन्होंने ऐसा हेयरकट लिया है।

… जब-तब मुंह की खाई! युद्धों की याद दिला सीएम हिमंता ने पकिस्तान को ललकारा, अब भारत के खिलाफ जहर उगलने से पहले सौ बार सोचेगा आतंकिस्तान!

मौनी ने दिया करारा जवाब

‘जूम’ को दिए इंटरव्यू में मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘जब आपके कई फर्जी AI वीडियो वायरल किए जाते हैं। गंदे कमेंट किए जाते हैं। इससे पता चलता है कि यह कितना घटिया है। वे ऐसा कैसे कर सकते हैं। क्या यह आप हैं? कल्पना कीजिए कि आपको कैसा लगेगा।’ ‘जब मैं देखती हूं कि लोगों ने एडिट करके मेरा चेहरा खराब कर दिया है। यह बहुत हास्यास्पद है। सच में। फिर मैं सोचती हूं कि ऐसे लोग कहां से आते हैं।’ नागिन फेम एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ऐसी ओछी हरकतें करके लोगों को क्या मिलता है। आखिर उनका मकसद क्या है। आप क्यों जहर उगल रहे हैं और किसी और को कोस रहे हैं।

मौनी ने लगाई ट्रोलर्स की वॉट

मौनी रॉय ने कहा कि यह देखकर बहुत गंदा लगता है कि लोग पर्दे के पीछे छिपकर ऐसी हरकतें करते हैं। उन्होंने कहा, ‘जब मैं इंस्टाग्राम पर आई तो मैंने देखा कि बहुत से लोग नफरत फैला रहे हैं। इसलिए मैंने उन्हें ब्लॉक करना शुरू कर दिया। लेकिन अब मुझे उन पर तरस आता है।’ ‘मुझे लगता है कि हमें उनके लिए प्रार्थना करनी चाहिए, ये किस तरह के काल्पनिक लोग हैं। जो किसी को अपना चेहरा भी नहीं दिखा सकते। मैं सकारात्मकता में विश्वास करती हूं। मैं एक गिलास पानी को आधा खाली नहीं बल्कि आधा भरा हुआ देखती हूं।’ मौनी रॉय ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर उनके कई प्रशंसक हैं जो उनसे बहुत प्यार करते हैं. उन्हें यह देखकर बहुत अच्छा लगता है। कुछ लोगों ने लाइक पाने के लिए सोशल मीडिया को बहुत गंदी जगह बना लिया है। जहां वे दूसरों के बारे में गंदी और बकवास बातें करते हैं।

वो पाकिस्तानी शख्स जिसने करीना कपूर को बना दिया भारत में ‘गद्दार’, देखते ही खौल जाता है हर भारतीय का खून, क्या है बॉलीवुड से कनेक्शन?