India News (इंडिया न्यूज), Moushumi Chatterjee On Hrishikesh Mukherjee: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे एक फिल्म के रोल को ठुकराने पर मशहूर निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी उनसे इतने नाराज हो गए थे कि उनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म करने की ठान ली थी। यह किस्सा जुड़ा है 1971 में आई फिल्म ‘गुड्डी’ से, जिसे बाद में जया बच्चन ने किया और यह उनके करियर की मील का पत्थर साबित हुई।

छोटी स्कर्ट पहनने से किया था मना

मौसमी चटर्जी को ‘गुड्डी’ का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने यह रोल ठुकरा दिया था क्योंकि किरदार को छोटी स्कर्ट पहननी थी। उस वक्त उनके पिता ने भी मना कर दिया था और उन्होंने हिंदी फिल्मों में काम करने को लेकर संकोच जताया। मौसमी ने बताया कि उनके इनकार से ऋषिकेश मुखर्जी इतने आहत हो गए थे कि उन्होंने कह दिया था, “तुमने ऋषिकेश मुखर्जी को मना किया है, अब देखना मुंबई में करियर कैसे बनाती हो।”

उसने मुझे पास बुलाया, पैंट खोलकर… इस एक्ट्रेस को झेलना पड़ा था यौन शोषण का दर्द, हसीना ने बिलख-बिलख कर बताया इंडस्ट्री का काला सच!

ऋषिकेश मुखर्जी की नाराजगी से नहीं पड़ा कोई फर्क

एक इंटरव्यू में मौसमी ने बताया कि उन्हें उस समय फिल्मों में करियर बनाने की कोई इच्छा नहीं थी, इसलिए ऋषिकेश मुखर्जी की नाराजगी से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि ऋषिकेश मुखर्जी ने बाद में स्वीकार किया था कि वह उस समय बेहद अहंकारी हो गए थे और उन्हें लगा था कि इस इनकार का उन्हें सबक सिखाना चाहिए।

शूटिंग के दौरान हुआ दिलचस्प वाकया

सालों बाद दोनों फिर साथ आए टेलीविजन सीरीज ‘तलाश’ में, जिसे मौसमी के पति जयंत चटर्जी प्रोड्यूस कर रहे थे। शूटिंग के दौरान एक बार फिर एक दिलचस्प वाकया हुआ। ऋषिकेश मुखर्जी को लगा कि मौसमी रविवार को भी शूट करेंगी, लेकिन मौसमी ने अपने सिद्धांत नहीं बदले। उन्होंने कहा कि रविवार को वह सिर्फ अपनी बेटियों के साथ समय बिताना चाहती हैं और काम नहीं करेंगी।

छोटे कपड़े पहनने को लेकर हमेशा असहज रही मौसमी

मौसमी ने एक और किस्सा साझा करते हुए बताया कि वह छोटे कपड़े पहनने को लेकर हमेशा असहज रही हैं। उन्होंने 13 साल की उम्र में साड़ी पहननी शुरू कर दी थी। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जब डिजाइनर मनी जे रबाड़ी ने उन्हें बैकलेस ब्लाउज और छोटा घाघरा पहनने को दिया, तो वह रोने लगीं और खुद को ‘नेकेड’ जैसा महसूस करने लगीं। उनके पति ने उन्हें समझाया कि यह फिल्मी दुनिया में आम बात है।

‘उस कोरोना मरीज को मार दो’, ‘धरती के भगवान’ ने की ऐसी हरकत, वायरल क्लिप ने खोली डॉक्टर की हैवानियत