India News (इंडिया न्यूज), MP Minister Vijay Shah Controversy: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में उन्होंने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर एक विवादित बयान दे डाला, जिससे हर ओर उनकी आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक हलकों तक मंत्री शाह को आड़े हाथों लिया जा रहा है। लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब विजय शाह विवादों में आए हों। इससे पहले भी वे एक बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट की राह में रोड़ा बन चुके हैं।

विद्या बालन संग हुआ था पंगा

दरअसल, नवंबर 2020 में जब वे राज्य के वन मंत्री थे, तब अभिनेत्री विद्या बालन अपनी फिल्म शेरनी की शूटिंग बालाघाट जिले के जंगलों में कर रही थीं। तभी अचानक शूटिंग को रोक दिया गया। आरोप लगा कि विजय शाह ने अपनी निजी नाराजगी के चलते यह फैसला लिया था। खबरों के अनुसार, विद्या बालन ने मंत्री शाह के साथ डिनर करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने शूटिंग में बाधा डाली।

भारत-पाक तनाव पर ‘मुंह में दही जमा’ कर बैठे सितारों को बायकॉट करने की उठी मांग, प्रीती जिंटा का भी टूटा सबर का बांध, कह दी ऐसी बात

विजय शाह ने आरोपों को किया खारिज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस दौरान जिला वन अधिकारी ने प्रोडक्शन टीम के वाहनों को जंगल में प्रवेश से रोक दिया था और केवल दो गाड़ियों को ही अनुमति दी गई थी। इस फैसले से फिल्म की टीम को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। हालांकि विजय शाह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि उन्होंने खुद ही डिनर के प्रस्ताव को ठुकराया था।

जून 2021 में ओटीटी पर आई फिल्म

गौरतलब है कि विद्या बालन की फिल्म शेरनी जून 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। अब जब विजय शाह का नया बयान सुर्खियों में है, तो शेरनी वाला पुराना मामला भी एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है।

संत प्रेमानंद महाराज की ये बात सुनते ही बिलख-बिलखकर रोने लगीं अनुष्का शर्मा, पति की रिटायरमेंट के बाद छलका दर्द, उदास-परेशान हाल में वीडियो वायरल