India News (इंडिया न्यूज), : टीवी का जाना-माना शो ‘शक्तिमान’ को आज कौन नहीं जानता। मुकेश खन्ना के किरदार ने शो में जान फूंक दी थी। मुकेश खन्ना इंडस्ट्री में अच्छी पहचान रखते हैं। उन्होंने फेमस कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा पर तंज कसा है। दरअसल, हाल ही में ‘अनसेंसर्ड विद शार्दुल’ पॉडकास्ट में बातचीत के वक्त मुकेश ने एक अवॉर्ड शो की बात याद करते हुए कपिल शर्मा को आड़े हाथों लिया है। इंडस्ट्री में न सिर्फ अपने काम बल्कि अपने बेबाक अंदाज के लिए भी मुकेश खन्ना बहुत फेमस हैं। न सिर्फ अब बल्कि पिछले साल भी मुकेश ने कपिल शर्मा की कॉमेडी और उनके शो को बेहद अश्लील करार दिया था। इस बार भी उन्होंने कपिल शर्मा पर फिर निशाना साधा है और ये बोला है कि कपिल ने उनसे नमस्ते नहीं किया।
मुकेश खन्ना ने कपिल को लिया आड़े हाथों
यह पहली बार नहीं है जब कपिल शर्मा पर मुकेश खन्ना ने निशाना साधा है। मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा द्वारा अवॉर्ड शो में उनसे नमस्ते न करने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने पॉडकास्ट ‘अनसेंसर्ड विद शार्दुल’ में यह बात शेयर की, जहां उन्होंने कपिल के व्यवहार की तुलना अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन से की। उन्होंने बताया कि कपिल ने उनसे नमस्ते तक नहीं की। मुकेश ने इससे पहले अपने यूट्यूब चैनल पर भी कॉमेडियन की आलोचना की थी।
बताया क्यों नहीं हैं कपिल शर्मा पसंद
उन्होंने कहा कि, ‘मैं किसी को बता रहा था कि मुझे कपिल शर्मा क्यों पसंद नहीं हैं और मैंने उनके शो में जाने से क्यों मना कर दिया, और यह कहानी सभी के लिए एक आंख खोलने वाली होनी चाहिए, ताकि वे समझ सकें कि फिल्म इंडस्ट्री वास्तव में कैसे काम करती है। गोल्ड अवॉर्ड्स में मुझे अवॉर्ड दिया जा रहा था, और कपिल शर्मा, जो इंडस्ट्री में नए थे (वे इंडस्ट्री में नए थे) और कॉमेडी सर्कस कर रहे थे, उन्हें भी अवॉर्ड दिया जा रहा था। वे मेरे बगल में आकर बैठ गए और मुझे नमस्ते तक नहीं किया। वे करीब 20 मिनट तक वहीं बैठे रहे और जब उनका नाम पुकारा गया, तो उन्होंने अवॉर्ड लिया और घर चले गए..’
कपिल शर्मा के पास कोई शिष्टाचार नहीं- मुकेश खन्ना
अपनी बात को आगे रखते हुए मुकेश खन्ना ने कहा कि इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जो उनसे जहां भी मिलते हैं, उनके साथ बहुत सम्मान और गर्मजोशी से पेश आते हैं। ‘मैं अमित जी (अमिताभ बच्चन) से कई बार फ्लाइट में मिल चुका हूं। मैं लंदन से वापस आ रहा था और वे भी। हम एक-दूसरे को नहीं जानते थे, लेकिन वे जानते थे कि हम दोनों ही एक्टर हैं, इसलिए हमने बात की। ऋतिक रोशन और मैं एयरपोर्ट पर खड़े थे, उन्होंने मुझसे कहा, ‘इस एयरपोर्ट पर अभी दो सुपरहीरो खड़े हैं।’ भले ही आप किसी से कभी मिले न हों, आप उनकी इतनी बड़ी तारीफ करते हैं और यही हमारी इंडस्ट्री, हमारी बिरादरी है। लेकिन कपिल शर्मा के पास कोई शिष्टाचार नहीं था।’
बेबाक राय के लिए भी फेमस मुकेश
1988 की महाभारत टीवी सीरीज में भीष्म के रूप में घर-घर में मशहूर हुए मुकेश खन्ना का करियर लंबा और विविधतापूर्ण रहा है। ‘शक्तिमान’ के रूप में अपनी भूमिका के अलावा, उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है। इन दिनों वे YouTube पर काफी सक्रिय हैं, जहां वे इंटरव्यू लेते हैं और मनोरंजन पर अपनी बेबाक राय साझा करते हैं। हाल ही में वे तेलुगु फिल्म ‘पुरुषोत्तमदु’ में बड़े पर्दे पर नज़र आए, जहां उन्होंने प्रकाश राज, मुरली शर्मा और राज तरुण जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया।