India News (इंडिया न्यूज),  Muskan Nancy James: एक्ट्रेस मुस्कान नैंसी जेम्स ने अपने पति प्रशांत और हंसिका मोटवानी के भाई के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है। मुस्कान ने अंबोली पुलिस स्टेशन में 18 दिसंबर को यह शिकायत दी, जिसमें उन्होंने अपनी सास ज्योति मोटवानी और ननद हंसिका मोटवानी पर भी घेरलू हिंसा के आरोप लगाए हैं। मुस्कान और प्रशांत ने 2021 में धूमधाम से शादी की थी, लेकिन शादी के बाद ही दोनों के रिश्ते में तनाव बढ़ने लगा। 2022 से ही यह जोड़ी अलग रहने लगी थी। मुस्कान ने आरोप लगाया है कि उनकी सास और ननद उनके वैवाहिक जीवन में अधिक दखअंदाजी कर रही थीं, जिससे उनका रिश्ता खराब हुआ। इसके अलावा, उन्होंने यह भी दावा किया कि ससुराल वाले महंगे तोहफों की मांग करते थे और प्रॉपर्टी से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों में भी शामिल थे।

घरेलू हिंसा के कारण तनाव झेलना पड़ा

मुस्कान ने यह भी आरोप लगाया कि घरेलू हिंसा के कारण उन्हें मानसिक और शारीरिक तनाव झेलना पड़ा, जिसके चलते उन्हें बेल्स पाल्सी जैसी बीमारी का सामना करना पड़ा, जिससे उनका चेहरा प्रभावित हो गया। मुस्कान ने पिंकविला से बातचीत में कहा, “हां, मैंने प्रशांत, हंसिका और ज्योति के खिलाफ FIR दर्ज कराई है और अब कानूनी मदद ले रही हूं। फिलहाल, मैं मामले पर ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकती।”

HMPV Virus Outbreak in India: HMPV को लेकर यूपी में भी अलर्ट, देशभर में अब तक 8 केस | India News

सोशल मीडिया से शादी की तस्वीरें डिलीट कीं

इस शिकायत के बाद, सोशल मीडिया पर मुस्कान ने अपनी शादी की तस्वीरें डिलीट कर दी हैं, जबकि हंसिका ने अब भी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। मुस्कान नैंसी जेम्स ने अब कानूनी प्रक्रिया के तहत अपने अधिकारों की रक्षा का फैसला किया है, और यह मामला अभी भी तूल पकड़ सकता है।

महाकुंभ में अब परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर, NSG कमांडों ने संभाली सुरक्षा की कमान