India News (इंडिया न्यूज़),Navya Nanda, दिल्ली: अमिताभ-जया बच्चन की पोती और श्वेता नंदा की बेटी नव्या नंदा भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन पॉपुलर वो किसी स्टार से कम नहीं हैं। जिस वजह से वे आए दिन काफी लाइमलाइट में बनी रहती हैं।

बता दें, हाल ही में नव्या मां और नानी के साथ व्हाट द हेल नव्या नाम के एक पॉडकास्ट को होस्ट किया था। इसके साथ ही नव्या अपनी लव रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। पहले खबर आई थी कि नव्या, जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी को डेट कर रही हैं। लेकिन अब खबर आ रही है की नव्या गली बॉय फेम सिद्धांत चतुवेर्दी को डेट कर रही है। हालांकि इन दोनों ने कभी ऑफिशियली एक्सेप्ट नहीं किया।

एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट हुए सिद्धांत-नव्या

लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर नव्या नवेली नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी की वायरल वीडियो हो रही हैं। जिसमें सिद्धांत ने सफेद शर्ट और ट्रैक पैंट के साथ कैप लगाए और नव्या एक व्हाइट टॉप और ब्लैक पैंट में मैचिंग व्हाइट आउटफिट में ट्विन किए हुए नजर आ रही है। इस वायरल वीडियो पर पैपराजी इंस्टा अकाउंट ने कैप्शन में, “गोवा से आने पर सिद्धांत चतुर्वेदी और नव्या नंदा की एक साथ पहला क्लिक।” लिख शेयर किया है।

नव्या नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी का वायरल वीडियो देखें

 यह भी पढ़ें:  ग्रेजुएट होने की खुशी में पैपराजी को राशा ने बांटी मिठाई,वायरल वीडियो देखें