India News (इंडिया न्यूज़), Nawazuddin Siddiqui Aaliya Siddiqui Wedding Anniversary: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। सालों पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) की पर्सनल लाइफ में काफी घमासान देखने को मिला था। यहां तक कि दोनों का रिश्ता कोर्ट तक जा पहुंचा था, जिसके बाद दोनों के अलग होने की भी खबर सामने आई। इसके अलावा आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार को लेकर कई आरोप लगाए थे। साथ ही बिग बॉस ओटीटी शो 2 में आलिया ने भी खुलासा किया था कि वो नवाज से अलग हो गई हैं। वहीं, अब आलिया ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया है। इस पोस्ट से साफ-साफ जाहिर हो रहा है कि आलिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिर से साथ हो गए हैं।

नवाजुद्दीन को लेकर आलिया सिद्दीकी ने किया ये पोस्ट

Bade Miyan Chote Miyan का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज, Akshay-Tiger ने दिखाए दमदार एक्शन सीन्स – India News

आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी का रिश्ता एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, एक्टर की एक्स वाइफ ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो अपनी शादी की 14वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहीं हैं। आलिया का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं अब 25 मार्च को आलिया ने अपनी फैमिली फोटो शेयर की और नवाजुद्दीन पर खूब प्यार लुटाती नजर आ रहीं हैं। इस वीडियो को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरे प्यारे साथी आपको शादी की14वीं सालगिरह की बधाई। आप ही मेरे लिए सबकुछ हैं। सिर्फ यही नहीं आने वाली सभी सालगिरह भी हम साथ में मनाएं दुआ है।”

होली पर Ram Charan ने फिल्म का किया एलान, डायरेक्टर सुकुमार संग पोस्ट किया शेयर – India News

कंफ्यूज हुए फैंस ने ऐसे दिए रिएक्शन

आलिया के इस पोस्ट पर फैंस कंफ्यूज हो रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इनका को तलाक हो गया था न।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यदि आप अपने पति से प्यार करती हैं तो आप उसे परेशान क्यों कर रही हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘क्या आप फिर से साथ आ गए हो?’