India News (इंडिया न्यूज़), Neena Gupta Birthday , दिल्ली: 4 जून 1959 में दिल्ली में जन्मी बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री नीना गुप्ता ने रविवार को घर में रहकर ही अपना जन्मदिन मनाया है। वही सोशल मीडिया यूजर्स ने भी पोस्ट कर उन्हें बर्थडे पर ढेर सारी विशेस दीं है। लेकिन इन सब के बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जिसे अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो कैप्शन में, “नीना जी का जन्मदिन – हर कोई हैप्पी बर्थडे कहे और उसके लिए एसी रूम और आलू पनीर की शुभकामनाएं भेजें @neena_gupta” लिख शेयर किया है। जो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नीना ने मांगी ऐसी चीज जिसे सुन सदमे में आ गए फैंस
बता दें, इस वायरल वीडियो में मसाबा अपनी मां नीना गुप्ता से उनके बर्थडे को लेकर सवाल करते हुए पूछती हैं, आज आपका जन्मदिन है, जिसेक जवाब में नीना पहने हुए प्रिंटेड व्हाइट जैकेट की ओर इशारा करते हुए कहती हैं, “हां, ये मेरा जन्मदिन है! मेरे जन्मदिन के लिए इस गिफ्ट के लिए धन्यवाद,” जिसके बाद मसाबा पूछती है बर्थडे पर आपके क्या विचार हैं। जिसके जवाब में नीना चुटकी लेते हुए कहती है, “मुझे लगता है कि 60 साल के बाद जब बर्थडे आता है जैसे आज मेरा बर्थडे है… तो लोगों को हैप्पी बर्थडे के जगह कंडोलेंस देनी चाहिए, क्योंकि अभी उम्र कम होती जा रही है… मतलब… जीने की उमर! तो ऐसे मुझे कोई खुशी ये कोई सेलिब्रेशन का कोई चक्कर नहीं है। घर में बैठी हूं, एसी रुम में और फैमिली के साथ अच्छा खाना बनाउंगी पसंद का और खाऊंगी बस इतना ही”
नीना गुप्ता का वायरल वीडियो देखें
यह भी पढ़ें: ‘द केरला स्टोरी’ के बाद अब जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने ‘अजमेर 92’ की बैन की मांग