India News (इंडिया न्यूज़), Neena Gupta Daughter Masaba Gupta Announces Her Pregnancy: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) के घर सालों बाद किलकारी गूंजने वाली हैं। अभिनेत्री जल्द नानी बनने वाली हैं। नीना की बेटी और फेमस फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 को एक अलग अंदाज में प्रेग्नेंसी की अनाउंस की है। एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करने वाली कार्टून फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इसके अलावा नीना गुप्पा ने भी अपनी खुशी शेयर की है।
मसाबा गुप्ता ने शेयर की प्रेग्नेंसी पोस्ट
आपको बता दें कि गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 शाम मसाबा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की। पहली फोटो में प्रेग्नेंट कार्टून बना नजर आ रहा है, जो अपना बेबी बंप फ्लॉट कर रहा है। दूसरी तस्वीर में भी दो कार्टून नजर आ रहे हैं जो बेहद खुश है। आखिरी और तीसरी फोटो में मसाबा पति सत्यदीप मिश्रा के साथ नजर आ रही हैं। वो पति के कंधे पर सिर टिकाकर बैठी हुई हैं। इस पोस्ट को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, “अन्य समाचारों में- दो छोटे पैर हमारी ओर आ रहे हैं! कृप्या प्यार, आशीर्वाद और केले के चिप्स भेजें। #babyonboard #mom&dad।”
सेलेब्स दे रहें हैं बधाईयां
मसाबा के इस पोस्ट पर फैंस के साथ कई सेलेब्स उन्हें बधाइयां दे रहें हैं। अनन्या पांडे ने लिखा, ‘वाह! बधाई हो।’ परिणीति चोपड़ा ने लिखा, ‘बधाई हो मम्मा।’ मलाइका अरोड़ा, कृति सेनन, ऋचा चड्ढा, गौहर खान करिश्मा कपूर ने लिखा, ‘बधाई हो।’ करीना कपूर ने लिखा, ‘सबसे अच्छी लड़की, सबसे अच्छी मां को बधाई और प्रिय सत्तू को यह सुनकर बहुत खुशी हुई।’
नीना गुप्ता बनेंगी नानी
नीना गुप्ता ने जो अब नानी बनने जा रही हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर मसाबा की पोस्ट शेयर की और कैप्शन में लिखा, “हमारे बच्चों का बच्चा आने वाला है। इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है।”
बीते साल की थी सत्यदीप से दूसरी शादी
बता दें, मसाबा गुप्ता ने सत्यदीप से दूसरी शादी की थी। इससे पहले मसाबा 2015 में मधु मंटेना से शादी रचा चुकी थीं, लेकिन शादी महज 4 साल चली। इसके बाद साल 2019 में दोनों का तलाक हो गया था। पिछले साल 27 जनवरी 2023 को मसाबा ने सत्यदीप मिश्रा से शादी की, जोकि एक्टर हैं। सत्यदीप मिश्रा की भी मबासा से दूसरी शादी है। पहली शादी उन्होंने एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी से की थी।