India News (इंडिया न्यूज़), Neena Gupta Wedding Photo: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। बता दें कि अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं, जिसे लेकर वो अक्सर ऐसे मुद्दों पर बेबाक विचार करती भी रही हैं। सोशल मीडिया पर भी वो अपनी फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने विवेक मेहरा से शादी की थी, जिसकी एक झलक अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

54 साल की उम्र में हुई थी नीना गुप्ता की शादी

आपको बता दें कि एक्ट्रेस नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) का रिश्ता किसी ने नहीं छिपा था। दोनों ने सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। कहा जाता था कि यह शादी भी करेंगे, लेकिन आखिर में ऐसा नहीं हुआ। विवियन रिचर्ड्स ने नीना से शादी करने के लिए मना कर दिया था, लेकिन बिन शादी के एक्ट्रेस मां बन गई थी।

उन्होंने 1989 में बेटी मसाबा गुप्ता को जन्म दिया था। सालों तक एक्ट्रेस ने बेटी की परवरिश अकेले ही की, लेकिन वक्त आया, जब उन्होंने अपना लाइफ पार्टनर को चुना। जी हां, उन्होंने 54 साल की उम्र में विवेक मेहरा (Vivek Mehra) से शादी की थी। दोनों ने 2008 में अमेरिका में शादी की थी। इस कपल की शादी को 16 साल होने को हैं। अब एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने सालों बाद अपनी शादी की फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

नीना गुप्ता ने शेयर की अपनी शादी की तस्वीर

नीना गुप्ता ने इस फोटो को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इस फोटो में एक्ट्रेस रेड साड़ी पहने, बालों में गजरा लगाए नजर आ रहीं हैं। तो वहीं, विवेक ब्लैक कलर की शर्ट में नजर आ रहें हैं। इसके अलावा पंडित और नीना की बेटी मसाबा गुप्ता भी नजर आ रही हैं, जिन्होंने हाथ में छाता पकड़ा हुआ है।

फोटो में मसाबा को पहचान पाना बेहद मुश्किल हो रहा है। एक्ट्रेस ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, “मेरी सिंपल शादी की तस्वीर।” इस फोटो को देखने के बाद यह साफ हो गया है कि एक्ट्रेस ने परिवार के कुछ ही लोगों के बीच घर पर ही यह शादी की थी।

नीना गुप्ता का वर्कफ्रंट

नीना गुप्ता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ‘पंचायत 3’ में नजर आने वाली है। इस मोस्ट पॉपुलर शो के तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें है। इसमें नीना गुप्ता ‘पंचायत 3’ में मंजू देवी का किरदार निभा रहीं हैं।

 

Read Also: