India News (इंडिया न्यूज), Neetu Chandra: नीतू चंद्रा ने आरोप लगाया है कि यो यो हनी सिंह के नए गाने ‘मेनियाक’ में महिलाओं को ‘सेक्स ऑब्जेक्ट’ के तौर पर पेश किया गया है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि गाने में अश्लीलता को सामान्य बनाने के लिए ‘भोजपुरी’ भाषा का इस्तेमाल किया गया है। अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि हनी सिंह के नए गाने ‘मेनियाक’ में महिलाओं को ‘सेक्स ऑब्जेक्ट’ के तौर पर पेश किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि गाने में अश्लीलता को सामान्य बनाने के लिए ‘भोजपुरी’ भाषा का इस्तेमाल किया गया है। गौरतलब है कि 40 वर्षीय नीतू चंद्रा ने ‘गरम मसाला’ और ‘ट्रैफिक’ जैसी हिंदी फिल्मों के जरिए अपनी पहचान बनाई है।
याचिका में कई लोगों ने नाम शामिल
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हनी सिंह के अलावा हाई कोर्ट में दायर याचिका में सिंगर रागिनी विश्वकर्मा और अर्जुन अजनबी समेत कई लोगों के नाम हैं। जो इस गाने से जुड़े हैं। हनी सिंह के हाल ही में रिलीज हुए पंजाबी गाने में कुछ भोजपुरी हिस्सा भी शामिल है। जिसे अर्जुन अजनबी ने लिखा है और रागिनी विश्वकर्मा ने गाया है। नीतू चंद्रा ने कोर्ट से अपील की है कि गाने के विवादित हिस्सों में संशोधन करने के निर्देश दिए जाएं। रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट इस जनहित याचिका पर मार्च में सुनवाई कर सकता है।
हनी सिंह पर भड़की नीतू चंद्रा
मीडिया से बात करते हुए नीतू चंद्रा ने कहा कि आजकल ऐसे गाने आ गए हैं जो लोगों को प्रोत्साहित करते हैं कि वे लड़कियों और महिलाओं के साथ कुछ भी कह सकते हैं और कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘ऐसे गाने लगातार बजते रहते हैं और लोगों ने इसे इतना सामान्य मान लिया है कि उन्हें लगता ही नहीं कि यह गलत है। ऐसे अभद्र और अश्लील गाने बजते रहते हैं। स्कूलों में छोटे-छोटे बच्चे, जिन्हें इन गानों का मतलब भी नहीं पता, वे भी इन गानों पर रील बना रहे हैं। वे इन गानों पर नाच-गा रहे हैं और उन्हें ये गाने समझ भी नहीं आ रहे। नीतू ने आगे कहा कि स्कूल-कॉलेज जाते समय लड़कियां खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं। इसलिए सरकार को ऐसे गानों पर रोक लगानी चाहिए और इनका बहिष्कार करना चाहिए। यह महिला सुरक्षा का मामला है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नीतू चंद्रा ने भोजपुरी और मैथिली फिल्मों का निर्देशन भी किया है।