India News (इंडिया न्यूज),  Neha Kakkar Australia Concert: पिछले महीने नेहा कक्कड़ का ने मेलबर्न में एक कॉन्सर्ट हुआ था जिसमें उन्हें दर्शकों से खूब खरी-खोटी सुनने को मिली थी। वजह ये थी की नेहा उस कॉन्सर्ट में 2.5 घंटे लेट पहुंचीं थी जिसके बाद सिंगर खूब तेज-तेज रोने लगी थीं। इस दौरान नेहा कक्क़ड ने दावा किया था कि मेलबर्न में जो कॉन्सर्ट हुआ था उसमें दर्शकों ने उनका साथ नहीं दिया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई इवेंट प्लानर पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने अब नेहा कक्कड़ की सभी बातों को झुठला दिया है।

नेहा कक्कड़ शो में पहुंची लेट

सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत के दौरान रैपर और इवेंट होस्ट पेस डी ने कहा, ‘मेलबर्न के बीट प्रोडक्शन ने नेहा कक्कड़ को कॉन्सर्ट के लिए बुलाया था। अब जब दोनों पक्ष सामने आकर खुलकर बात कर रहे हैं, तो हम क्यों नहीं कर सकते? हम वहां थे और हमने सब कुछ देखा। मैंने इवेंट ऑर्गनाइजर प्रीत पाबला भाई से बात की। मैंने उनसे सब कुछ पूछा। वह बहुत अच्छे और ईमानदार इंसान हैं। तभी मुझे पता चला कि वह समय पर नहीं पहुंचीं और कई बार देरी से पहुंचीं। उसने मुझे बताया कि वह कहती रही, ‘मैं अब नहीं जाऊंगी, मैं यह नहीं करूंगी’।

To हानिया आमिर, From इंडिया… पाकिस्तानी एक्ट्रेस की प्यास बुझाने को बेताब हुआ ये शख्स, भरकर पानी का बॉक्स भेज दिया दुश्मन देश? वायरल हुआ वीडियो

लोगों ने बर्बाद किये पैसे

बिक्रम सिंह रंधावा ने इसका साथ देते हुए कहा, ‘दर्शक तैयार थे और बहुत उत्साहित थे और नेहा कक्कड़ के मंच पर आने की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन वह रात 10 बजे मंच पर पहुंची। नेहा कक्कड़ का संगीत कार्यक्रम शाम 7:30 बजे निर्धारित था, लेकिन वह निर्धारित समय से ढाई घंटे देरी से पहुंची। इसलिए भीड़ परेशान और नाराज हो गई। ऑस्ट्रेलिया में लोग अपने समय की कद्र करते हैं। लोग खास मेहनत करके अपने परिवार के साथ आए थे। कुछ ने तो 300 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में टिकट भी खरीदे थे – जो करीब 15,000 से 16,000 रुपये के बराबर है।’

नेहा कक्कड़ ने परफॉर्म करने से किया साफ मना

पेस डी ने यह भी खुलासा किया कि आयोजकों को कथित तौर पर बताया गया था कि नेहा सिर्फ 700 लोगों की भीड़ के सामने परफॉर्म नहीं करेंगी। वह तब तक परफॉर्म नहीं करेंगी जब तक जगह पूरी तरह से भर न जाए। इसके विपरीत, नेहा ने आयोजकों पर बकाया भुगतान किए बिना भागने, उनके बैंड के लिए भोजन, होटल या पानी की व्यवस्था न करने और शो के बारे में उन्हें सूचित न करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि भुगतान न किए जाने के कारण साउंड चेक में देरी हुई। अब पेस डी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है, ‘यह इतना बड़ा शो था, पूरा टेक राइडर तैयार था। ओपनिंग एक्ट थे और सभी ने परफॉर्म किया। उनका माइक और पूरा सेटअप पूरी तरह से तैयार था। इसलिए वह जो बातें कह रही हैं, वे सच नहीं लगतीं क्योंकि हमने अपनी आंखों से देखा कि सब कुछ ठीक से सेट किया गया था।’

गठिया से लेकर जोड़ों के भयंकर दर्द को देखते ही देखते खा जाएंगे ये 5 देसी हर्ब्स, बढ़ती उम्र में होने वाले दर्द की भक्षक है ये जड़ी बूटियां