India News (इंडिया न्यूज),  Neha Kakkar Cried At Melbourne Concert: नेहा कक्कड़ को आज कौन नहीं जानता। अपने दम पर सिंगिग इंडस्ट्री में जगह बनाने वाली नेहा कक्कड़ का एक हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनका ये वीडियो मेलबर्न कॉन्सर्ट का बताया जा रहा है जहां लाइव परफॉर्मेंस के दौरान नेहा फूट-फूट कर रो रही हैं। दरअसल सिंगर अपने शो के लिए तीन घंटे देरी से पहुंची थीं, जिसकी वजह से दर्शक सिंगर पर भड़क गए और उन्हें वापस जाने के लिए कहने लगे। नेहा कक्कड़ के तीन घंटे देरी से पहुंचने पर भी दर्शकों में से कुछ लोगों ने उनका मजाक उड़ाया। लेकिन बाकी लोग सिंगर पर गुस्सा करते नजर आए।

फूट-फूट कर रोईं नेहा कक्कड़

हालांकि नेहा ने अपनी गलती के लिए फैंस से माफी भी मांगी, लेकिन भारती के विरोध के बाद वह स्टेज पर ही फूट-फूट कर रोने लगीं। ‘मैंने अपनी जिंदगी में कभी किसी को इंतजार नहीं कराया’ दर्शकों का गुस्सा देखकर नेहा कक्कड़ ने सभी से माफी मांगी। उन्होंने कहा- ‘दोस्तों आप वाकई बहुत प्यारे हैं। आपने धैर्य रखा है। आप लोग इतने लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। मुझे इससे नफरत है, मैंने अपनी जिंदगी में कभी किसी को इंतजार नहीं कराया। आप इतने लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, मुझे बहुत दुख है. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं आज की शाम को हमेशा याद रखूंगी। आप लोगों ने आज मेरे लिए इतना समय निकाला है. मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मैं आप सभी को नचाऊं।’

70 की उम्र में भी 25 जैसी जवानी! बस 7 दिन खा लें ये चमत्कारी जड़ी, नसों में दौड़ने लगेगा तूफानी दम!

नेहा पर भड़के दर्शक

बता दें कि नेहा कक्कड़ के माफी मांगने के बाद भी दर्शक उन पर भड़कते नजर आए। वायरल वीडियो में दर्शकों में से एक शख्स की आवाज सुनाई देती है- ‘वापस जाओ, अपने होटल में आराम करो।’ एक और शख्स कहता है- ‘यह भारत नहीं है, आप ऑस्ट्रेलिया में हैं।’ एक और आवाज सुनाई देती है- ‘हम तीन घंटे से इंतजार कर रहे हैं।’ इसके अलावा एक शख्स ने कहा, ‘बहुत अच्छी एक्टिंग। यह इंडियन आइडल नहीं है। आप बच्चों के सामने परफॉर्म नहीं कर रहे हैं।’

‘मासूम शर्मा बहुत अच्छा गायक’.. मासूम शर्मा के एक गाने को डिलीट किए जाने पर जानें मोहन लाल बड़ौली की प्रतिक्रिया