India News (इंडिया न्यूज), Neha Kakkar Cryptic Post: कुछ दिन पहले भारत की जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक कॉन्सर्ट में गई थी, जहां वो 3 घंटे लेट पहुंची थी। इसके बाद नेहा कक्कड़ ने स्टेज पर रोते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था और देखने गए दर्शकों के सिर पर ही कई इल्जाम मंढ दिए थे ,इन सब आरोपों का जवाब देते हुए नेहा कक्कड़ के कॉन्सर्ट के आयोजकों ने वापस पलटवार करते हुए सारी सच्चाई से पर्दा उठाया कि, सिंगर नेहा कक्कड़ शो में बहुत देर से पहुंची थीं और नखरा कर रही थीं। नेहा कक्कड़ ने 700 लोगों के सामने परफॉर्म करने से भी मना किया । ये सभी आरोप लगने के बाद अब नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा की है।
क्रिप्टिक पोस्ट से अपने ही लोगों पर कसा तंज
सिंगर ने अपने क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए अपने ही लोगों पर निशाना साधा है। प्रोफेशनल फ्रंट पर विवाद के साथ-साथ नेहा कक्कड़ की पर्सनल लाइफ में भी बवाल मचा हुआ है। सिंगर की बड़ी बहन सोनू कक्कड़ ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि वह अपने भाई-बहन टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ से रिश्ता तोड़ रही हैं और अब वह उनकी बहन नहीं रहेंगी। हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया।
लोगों ने सोनू से पोस्ट किया कनेक्ट
अब नेटिज़ेंस 36 वर्षीय गायिका के लेटेस्ट पोस्ट को उनकी बहन से जोड़ रहे हैं। उन्होंने अपने भाई टोनी के गाने कोई अपना होगा का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस वीडियो पर लिखा है, ये सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि हकीकत हैं। उन्होंने इसे टोनी कक्कड़ की सिंगिंग का स्टाइल बताया। नेहा कक्कड़ के भाई टोनी और पति रोहनप्रीत ने इस वीडियो पर कमेंट किया है। रोहन अपने कमेंट में लिखते हैं, ‘टोनी कक्कड़ का स्टाइल’। इसके साथ ही उन्होंने फायर इमोजी भी शेयर की है। वहीं, टोनी ने लिखा, ‘नेहू’।
क्या है गाने का मतलब?
दरअसल, टोनी कक्कड़ का गाना कोई अपना होगा अपनों द्वारा दिए गए धोखे पर आधारित है। इसके बोल कुछ इस तरह हैं- आपके गिरने के पीछे कोई अपना जरूर होगा, ये जानते हुए भी आपको रिश्ता निभाना होगा। वो आपके चेहरे को चूमते हैं। वो आपके दुश्मन को भी वफ़ा देते हैं। तुम्हारे अपने लोग परायों से भी बदतर हैं, वे तुम्हारे दुखों का आनंद लेते हैं।