India News (इंडिया न्यूज़), Neha Marda , दिल्ली: छोटे पर्दे पर आने वाला शो ‘बालिका वधू’ में नजर आई एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने बिते दिनों सात अप्रैल को बेटी को जन्म दिया है। जिसके बाद से नेहा आए दिन मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्खियों में छाई हुई है।
बता दें, नेहा मर्दा ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर सी-सेक्शन या नार्मल डिलीवरी को लेकर उनके फैंस द्वारा पुछे गए कई सारे जवाब देते हुए कई खुलासे कर बताया की ,”अप्रैल 2023 में डिलीवरी से पहले मेरी तबीयत बहुत खराब हो गई थी। इसके बाद मुझे में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस वक्त मेरी बीपी अचानक से ही फ्लक्चुएट हो रही थी। पहले तो हमने नॉर्मल डिलीवरी का ही ऑप्शन चुना था। लेकिन, मेरे बीपी की वजह से हमें बाद में सी-सेक्शन डिलीवरी का ऑप्शन चुनना पड़ा।”
डाॅक्टर्स ने पूछा मां को बचाएं या बच्चे को
यूट्यूब वीडियो में आगे फैंस के सवालों का जवाब देते हुए नेहा बताती है, “डिलीवरी के टाइम बीपी की दिक्कत की वजह से डाॅक्टर्स काफी परेशान हो गए थे। ऐसे में डाॅक्टर्स ने मेरी फैमिली के साथ बैठकर मेरे कॉम्प्लिकेशन को लेकर मीटिंग की थी। उन्होंने मेरी फैमिली से पूछा था, ‘मां को बचाएं या फिर बच्चे को?’ इस सवाल का जवाब दे पाना मेरे परिवार के काफी मुश्किल था।”
नेहा मर्दा का यूट्यूब वीडियो देखें
यह भी पढ़ें: हॉलीवुड फिल्म फास्ट एक्स के सामने बॉक्स ऑफिस पर ‘जोगीरा सारा रा रा’ की लुटिया डूबी