India News (इंडिया न्यूज), Neha Singh Rathore Controversial Statement: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्सा है। देश का लगभग हर मेम्बर इस हमले की निंदा कर रहा है। वहीं कुछ लोग हमले की निंदा करने की जगह लगातार केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में फेमस यूट्यूबर नेहा सिंह राठौर ने भी सोमवार को एक वीडियो जारी कर सरकार पर निशाना साधा है। FIR के बाद अब नेहा सिंह ने एक और बार सरकार पर तंज कसा है। लखनऊ के हजरतगंज में देशद्रोह समेत कई धाराओं में नेहा सिंह पर केस दर्ज होने के बाद उसने सरकार से तीखे सवाल पूछ। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है। नेहा सिंह राठौर ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो आतंकियों के सिर लेकर आओ।
वीडियो शेयर कर सरकार को दी नसीहत
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 1 मिनट 24 सेकंड का वीडियो शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा, “पहलगाम हमले के जवाब में सरकार ने अब तक क्या किया है? मेरे खिलाफ एफआईआर? हिम्मत है तो जाकर दिखाओ…आतंकवादियों के सिर लेकर आओ! सरकार मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है…क्या यह समझना इतना मुश्किल है?” इससे पहले भी उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था कि “मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है… दर्ज होनी चाहिए। एक साधारण लड़की इतने बड़े लोकतंत्र में कैसे सवाल पूछ सकती है! लोकतंत्र का आकार तो देखो! दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है भाई!” इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट शेयर कर लिखा था, “लखनऊ में मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है… क्या कोई वकील मेरी मदद कर सकता है? मेरे पास वकील की फीस देने के लिए पैसे नहीं हैं। मेरे आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट में सिर्फ 519 रुपये हैं, जिसमें से मैं 500 रुपये तबला वादक को दूंगी और कल नया गाना रिकॉर्ड करूंगी।”
नेहा पर दर्ज हुई थी FIR
दरअसल, लखनऊ के हजरतगंज थाने में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ अभय कुमार सिंह नाम के शख्स ने एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में नेहा सिंह पर देशद्रोह के साथ-साथ दो समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने का आरोप लगाया गया है। कहा गया है कि नेहा सिंह के वीडियो पाकिस्तान में खूब वायरल हो रहे हैं। इस मामले में डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अभय कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि एक्स अकाउंट नेहा सिंह राठौर के नाम से है जिससे कई ट्वीट किए गए हैं। जिसके बाद अकाउंट यूजर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। उनका कहना है कि इस ट्विटर हैंडल के जरिए सामाजिक वैमनस्य बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। हजरतगंज थाना प्रभारी मामले की जांच करेंगे।