India News (इंडिया न्यूज), Neha Singh Rathore New Song: भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पहलगाम हमले पर लगातार बयान दे रही हैं जिस कारण से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। नेहा सिंह राठौर अपने व्यंग्यात्मक गानों की वजह से भी वायरल रहती हैं। अब नेहा सिंह राठौर ने भारत सरकार द्वारा चलाये गए ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान जंग विराम पर नया गाना गाया है। इस गाने में नेहा ने युद्ध विराम के समर्थन के लिए डोनाल्ड ट्रंप पर भी तीखा हमला बोला है। गाने में नेहा सिंह राठौर ने ये भी बोला है कि यह बस एक व्यंग्य है, इसलिए उनके खिलाफ कोई भी एफआईआर दर्ज न हो।

गाना सुन भड़के लोग

नेहा सिंह राठौर के इस गाने को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क गए हैं। कुछ लोग भारत-पाकिस्तान तनाव जैसे संवेदनशील मुद्दे पर ऐसा गाना गाने के लिए गायिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा- ‘यूपी पुलिस, आपसे अनुरोध है कि कृपया उचित कार्रवाई करें क्योंकि मौजूदा तनावपूर्ण माहौल में यह वीडियो देश का माहौल खराब करेगा, साथ ही दुश्मन देश को इस वीडियो का इस्तेमाल देश के खिलाफ करने और आम लोगों को यह बताने के लिए और ताकत मिलेगी कि देश युद्ध हार चुका है।’

‘धंधा करवाने ले जा रही हो’, एक्ट्रेस के पिता ने बेटी को ‘वेश्या’ कह रिश्ते को किया था कलंकित, बिलख-बिलख कर हसीना ने सुनाई आपबीती

लोगों ने बताया मोदी विरोध में पागल

वीडियो देखने के बाद एक व्यक्ति ने कमेंट किया- ‘कृपया ड्रामा बंद करें। पहलगाम के बाद आप हमेशा ट्वीट करते हैं कि सरकार बदला क्यों नहीं ले रही है, एक बार सरकार ने कहा कि युद्ध नहीं, फिर आपने ऐसा किया। आप सरकार से क्या चाहते हैं? मैं भाजपा समर्थक नहीं हूं। सरकार को अपना काम करने दें। मुझे लगता है कि आप केवल व्यूज के लिए ऐसा कर रहे हैं।’ वहीं एक यूजर ने कमेंट किया- ‘नेहा सिंह राठौर ने पहले पाकिस्तान से बदला मांगा। जब हमारी सेना ने बदला लेना शुरू किया तो उन्होंने कहा कि युद्ध नहीं। अब जब युद्ध विराम खत्म हो गया है तो वह “चौकीदार कायर बा” गाना गा रही हैं, यानी वह मोदी विरोध में पागल और अंधी हो गई हैं?

‘ये आंतकवादियों को इम्पोर्ट करते’, पूरी दुनिया के सामने रणवीर इलहाबादिया ने पाकिस्तान को किया बेनकाब, 2 दरिंदों के चेहरे दिखा लगाई लताड़