India News (इंडिया न्यूज), Neha Singh Rathore On Operation Sindoor: सरकार के खिलाफ अपने व्यंग्यात्मक गानों और बयानों को लेकर चर्चा में छाई हुईं हैं। पहलगाम हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर नेहा ने पोस्ट किया था जिसके बाद वो खूब वायरल हुईं हैं। अब हाल ही में नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपने हाथ में बंदूक पकड़ी हुई है। एक दूसरी पोस्ट में नेहा ने एक बार फिर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर एक बहुत लंबी पोस्ट कर डाली है। हाल ही में गायिका नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, इस फोटो में उन्होंने सफेद रंग का शर्ट पहना हुआ है और हाथ में बंदूक थाम कर निशाना लगाती नजर आ रहीं हैं। इस फोटो पर नेहा ने कैप्शन दिया है कि, ‘सवाल पूछने वाली लड़की को कोई बर्दाश्त नहीं करता, चाहे समाज हो या सरकार।’
नेहा सिंह राठौर ने किया पोस्ट
नेहा सिंह राठौर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारत-पाकिस्तान तनाव पर एक लंबी पोस्ट की है। उन्होंने लिखा- ‘मेरा स्टैंड युद्ध को ना कहना है और देश अभी भी आतंकवादियों के सिर चाहता है और सच तो यह है कि इन दोनों बातों में कोई विरोधाभास नहीं है। ध्यान से समझिए।’ पोस्ट के आखिर में नेहा ने लिखा- ‘मुझे जो कहना था कह चुकी हूं, आप चाहें तो फिर से एफआईआर दर्ज करा सकते हैं।’
लोगों का भड़का गुस्सा
अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर इस तरह के पोस्ट देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग नेहा सिंह राठौर पर भड़क गए हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘अगर लोक गणिका, जो खुद नहीं जानती कि युद्ध के दौरान कमांडर का मनोबल बढ़ाया जाता है, ज्ञान देती है तो लगता है कि लोक गायिका एक साध्वी को ब्रह्मचर्य का महत्व समझा रही है।’
एक अन्य ने लिखा- ‘और कब तक लड़की बनकर खुद को बचाती रहोगी, शर्म आनी चाहिए तुम्हें, शिक्षा से लेकर सरकारी नीति तक हर चीज का विरोध करती हो। लेकिन सेना के मामले में ऐसा नहीं है। विरोध करने की एक सीमा होती है, लेकिन अगर विरोध से दुश्मन देश को फायदा होता है तो आप विरोध नहीं कर रही हैं, बल्कि देश के साथ गद्दारी कर रही हैं।’