India News (इंडिया न्यूज), Neha Singh Rathore On Pahalgam Attack: हाल ही में पहलगाम में हुए हमले के बाद देशभर के लोगों का गुस्सा चरम पर है। इसी बीच कुछ लोग ऐसे भी है जो हमले को लेकर राजनीती करने में लगे हुए हैं। इन्हीं में से एक हैं नेहा सिंह राठौर, जो हर दिन पहलगाम हमले पर सरकार से सवाल पर सवाल दाग रही हैं। पाकिस्तान में भी नेहा को खूब सराहा जा रहा है। पाकिस्तान में उनक एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, तब से ही उनके ऊपर देशद्रोही जैसे आरोप भी लग रहे हैं। नेहा ने पहलगाम हमले को लेकर इतने ट्वीट और वीडियो डाले हैं कि अब वो इन सबकी वजह से विवादों में घिरती दिख रही हैं, नेहा के खिलाफ सबसे पहले लखनऊ में शिकायत दर्ज कराई गई उसके बाद, अयोध्या में भी केस दर्ज कराया गया है। लेकिन नेहा हैं कि बिना किसी डर के बोले ही जा रही हैं, उन्होंने ऐसा कहा है कि वो इस देश की एक नागरिक हैं और भारत के प्रधानमंत्री से सवाल करने का अधिकार उन्हें मिला हुआ है।

पाकिस्तानी वायरल गर्ल पर दिया बयान

पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तानी कलाकारों के लिए देश के दरवाजे भी बंद कर रही है। उनके इंस्टाग्राम हैंडल, यूट्यूब शो को भारत में बैन कर दिया गया है। इसी बीच नेहा सिंह राठौर का एक और बयान सामने आया, जिसमें वह एक बार फिर कुछ साल पहले वायरल हुई पाकिस्तानी लड़की आयशा खान पर कटाक्ष करती नजर आ रही हैं।

‘अब बहुत हुआ, वक्त आ गया है’, पहलगाम हमले पर खौला जावेद अख्तर का खून, बोले- क्या आतंकवादी भागकर…

सरकार पर किया कटाक्ष

नेहा ने बीबीसी हिंदी को एक इंटरव्यू दिया है जो अब वायरल हो रहा है इसमें उन्होंने कहा है कि, “शायद एक या दो साल पहले एक पाकिस्तानी लड़की का गाना ‘भीगा-भीगा है समां’ वायरल हुआ था और भारत के सभी लोग इसे बड़े चाव से सुन रहे थे।” जब उनसे कहा गया कि यह मनोरंजन का मुद्दा है, लेकिन वह पहलगाम जैसे गंभीर मुद्दे पर आपत्तिजनक ट्वीट कर रही हैं।” सरकार के लिए यह सवाल है। इस बात पर नेहा ने कहा, “हमारे अपने 27 भाई-बहन मारे गए और मुझे लगता है कि जब प्रधानमंत्री अपने भाषणों में कहते हैं कि 370 हटा दिया गया है, आतंकवाद पर लगाम लगाई गई है, तो हमें भरोसा हो जाता है कि अब कश्मीर में कोई समस्या नहीं है। लोग घूमने गए और पता चला कि इतनी जानें चली गईं। मेरा सवाल था कि इतने सारे पर्यटक वहां घूमने आए थे, वहां सुरक्षा व्यवस्था क्या थी?”

नेहा पर अब तक कई मुकदमे हुए दर्ज

नेहा सिंह राठौर पर मुकदमे दर्ज हो रहे हैं, लेकिन वे अपने ट्वीट के ज़रिए उन सभी का जवाब दे रही हैं। अब अयोध्या में एफआईआर के बाद उन्होंने लिखा, “बीजेपी एक साधारण लड़की के सवालों से इतनी डर गई है कि शिकायतें पर शिकायतें दर्ज कर रही है। ये है इनका 56 इंच का सीना और लाल आंखें, जो पाकिस्तान की बजाय मेरी तरफ़ इशारा कर रही हैं। अब मैं नहीं, बल्कि देश उन्हें जवाब देगा। देश उन्हें बताएगा कि बेटियों को कैसे बचाना है।” नेहा ने एक और ट्वीट में लिखा, “लखनऊ के बाद अब अयोध्या में भी? भगवान की कसम, मुझे नहीं पता था कि ये लोग इतने कायर हैं, ये आतंकवादियों के सिर लाने वाले थे, क्या टोपी पहनने वाली पार्टी है, सवाल पूछने वाली लड़की से इतना डर, काँप क्यों रहे हो।”

‘पेशाब अमृत, मैंने खुद भी पिया…’, परेश रावल के बाद इस फेमस एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, यूरिन को बताया खूबसूरती के लिए वरदान