India News (इंडिया न्यूज), Neha Singh Rathore Reaction: पाकिस्तान से सकुशल लौटे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ पर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। उन्होंने जवान की वापसी पर देशवासियों को बधाई दी, साथ ही सरकार से सवाल पूछने पर ट्रोल किए जाने की बात भी कही।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान
नेहा ने अपने पोस्ट में लिखा, “हमारे BSF जवान पूर्णम कुमार भारत लौट आए हैं। वह पिछले तीन हफ्तों से पाकिस्तान की हिरासत में थे। देश को बधाई। जब मैंने सरकार से पूर्णम साहू जी के बारे में सवाल पूछा तो अंधभक्तों ने मुझे गाली दी… खैर..! इसलिए सरकार से सवाल पूछना जरूरी है।” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। जहां कुछ यूज़र्स ने उनकी बात का समर्थन किया, वहीं कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। नेहा अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के ज़रिए देश की राजनीतिक घटनाओं पर बेबाक टिप्पणी करती हैं।
विवादों से घिरीं रहीं हैं नेहा
सभी जानते हैं कि पूर्णम कुमार शॉ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के एक दिन बाद गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गए थे। करीब 20 दिन बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें भारत को सौंपा। इसके पहले भी नेहा का एक गाना ‘चौकीदार कायर बा’ खूब वायरल हुआ था, जिसे उन्होंने सीजफायर मुद्दे को लेकर गाया था। वह 2022 में यूपी विधानसभा चुनावों के दौरान ‘यूपी में का बा’ गाने से चर्चा में आई थीं। उस गाने ने भी खासा राजनीतिक माहौल गर्मा दिया था।