India News (इंडिया न्यूज़), Neil Nitin Mukesh Younger Brother Got Married: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर नितिन मुकेश (Nitin Mukesh) के छोटे बेटे और एक्टर नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) के छोटे भाई की शादी की खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। नमन नितिन मुकेश (Naman Nitin Mukesh) ने अपनी मंगेतर त्रिशोना सोनी के साथ उदयपुर में गुपचुप तरीके से सात फेरे ले लिए हैं। 3 दिन तक चले इस शादी समारोह में नितिन मुकेश के परिवार, रिश्तेदार और करीबी लोग शामिल हुए। अब इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं।
हल्दी और संगीत की तस्वीरें और वीडियो हुए वायरल
आपको बता दें कि नमन नितिन मुकेश और त्रिशोना सोनी की शादी बेहद शानदार तरीके से हुई। उदयपुर में कपल की शादी का फंक्शन 10 नवंबर को शुरू हुआ। पहले दिन वेलकम डिनर हुआ। फिर इसके अगले दिन 11 नवंबर को मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम हुआ, जिसकी कई तस्वीरें और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं। फिर 12 नवंबर को दोपहर में लाइव डीजे और हल्दी की रस्म हुई। फिर शाम को कपल ने साथ में फेरे लिए। त्रिशोना सोनी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वो शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं हैं। दूल्हा-दुल्हन ने कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट पहने काफी बेहतरीन दिखे।
कौन है नमन नितिन मुकेश की पत्नी त्रिशोना सोनी?
नमन नितिन मुकेश के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में ‘बाईपास रोड’ से डायरेक्शन में डेब्यू किया था। उन्होंने फिल्म रेस 2 के लिए डायरेक्टर अब्बास मस्तान को असिस्ट किया है। इसके अलावा उन्होंने कई डायरेक्टर्स के साथ काम भी किया है। वहीं, त्रिशोना सोनी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। वो काजोल की फिल्म सलाम वेंकी में नजर आई थीं, जहां लोगों ने उनकी एक्टिंग को पसंद भी किया था।