India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush, दिल्ली: इस साल रामायण पर बेस्ड मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और प्रभास की फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज हो गई है। बता दें, इस फिल्म के प्रमोशन में कृति सेनन और प्रभास दोनों ही जी जान से लगे हुए थे। वही दूसरी तरफ भारत में फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर आदिपुरुष के डायलॉग को लेकर कंट्रोवर्सी शुरु हो गया । जिसके बाद फिल्म के डायलॉग  बदल दिए गए है।

वही दुसरी तरफ भारत के पड़ोसी देश नेपाल में फिल्म के एक सीन को लेकर विवाद होने के बाद नेपाल के मेयरों ने भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दिया था। जिसके बाद गुरुवार को नेपाल की एक कोर्ट ने बैन को खारिज कर नेपाल की स्थानीय सेंसर बोर्ड द्वारा पास सभी भारतीय फिल्मों को दिखाने का आदेश दिया था।

भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर नेपाल की कोर्ट ने क्या दिया आदेश?

बिते दिनों 22 जून यानी गुरुवार को नेपाल के पटन हाई कोर्ट के जज धीर बहादुर चांद ने एक आर्डर जारी कर भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर लगी रोक हटाने का आदेश दे दिया है। लेकिन एक शर्त भी रख दिया है की नेपाल में वही भारतीय फिल्म रिलीज होगी जिसे नेपाल के सेंसर बोर्ड की अनुमति मिली होगी।

क्या था फिल्म को लेकर विवाद

बता दें, फिल्म ‘आदिपुरुष’ के एक डायलॉग पर आपत्ति होने की वजह से नेपाल सेंसर बोर्ड ने नेपाल में फिल्म के रिलीज पर रोक लगा दिया था। क्योंकि फिल्म में दिखाए गए एक संवाद में देवी सीता को भारत की बेटी कहा गया था। लेकिन नेपाल सेंसर बोर्ड के मुताबिक सीता का जन्म नेपाल में हुआ था। जिसे वो भारत की नहीं बल्कि नेपाल की बेटी है। जिसके बाद ‘आदिपुरुष’ के फिल्म निर्माताओं ने फिल्म से यह संवाद हटाने का फैसला किया। जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को नेपाल में प्रदर्शित करने की अनुमति दे दी। और आज भारत के साथ-साथ नेपाल में भी फिल्म से संवाद हटाने के बाद रिलीज किया गया है।

यह भी पढ़ें: ‘आदिपुरुष’ के विरोध पर लक्ष्मण सुनील लहरी ने किया लोगों का धन्यवाद