India News (इंडिया न्यूज), Netflix Series The Royals:  बॉलीवुड में अपने काम से नाम बनाने वाले ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर अभिनीत आगामी सीरीज ‘द रॉयल्स’ की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है। सीरीज का प्रीमियर 9 मई को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा। नेटफ्लिक्स ने दर्शकों को बताया कि जल्द ही जिद्दी राजकुमार की मुलाकात आमकुमारी से होगी। नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, “जिद्दी राजकुमार की मुलाकात गर्लबॉस आमकुमारी से होती है। शाही झमेला या शाही प्रेम कहानी? देखिए ‘द रॉयल्स’, 9 मई को रिलीज हो रही है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।” प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना द्वारा निर्देशित इस सीरीज में भूमि पेडनेकर, ईशान खट्टर, जीनत अमान के साथ साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, विहान सामत, काव्या त्रेहान, सुमुखी सुरेश, उदित अरोड़ा, लीजा मिश्रा और ल्यूक केनी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

सीरीज का फर्स्ट लुक वीडियो शेयर

सीरीज ‘द रॉयल्स’ का निर्माण प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस के बैनर तले हुआ है नेटफ्लिक्स ने सीरीज का पोस्टर शेयर किया, जिसमें भूमि और ईशान साथ नजर आए। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में सीरीज का फर्स्ट लुक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सितारों की झलक देखने को मिली थी। वीडियो में भूमि और ईशान रॉयल अंदाज में नजर आए। वहीं, एक्ट्रेस जीनत अमान सीरीज के जरिए एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं। फिल्मी दुनिया में सफल रहीं जीनत अमान अब ओटीटी पर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाती नजर आएंगी।

बॉक्स ऑफिस की खिड़की तोड़ रही सनी देओल की ‘जाट’, अब नए मिशन पर निकलेगा ‘बलदेव’, सामने आया ‘जाट 2’ का फर्स्ट लुक

क्या किरदार निभा रहे हैं एक्टर ईशान?

एक्टर ईशान खट्टर ‘द रॉयल्स’ में मोरपुर की राजगद्दी के उत्तराधिकारी अविराज सिंह का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, भूमि पेडनेकर एक आम लड़की के किरदार में नजर आएंगी। ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर पहली बार स्क्रीन पर साथ काम करने जा रहे हैं। ईशान हाल ही में तारा सुतारिया के साथ प्यार आता है नाम के म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे।

‘होली मनाओ तो रोज़ों का हिसाब… ’, कुणाल खेमू से शादी के 10 साल बाद भी सोहा के पीछे पड़ा कट्टरपंथियों का हुजूम, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द