India News (इंडिया न्यूज़), Nora Fatehi Deepfake Video Controversy: AI की मदद से डीपफेक वीडियो बनाने के मामले रुक नहीं रहें हैं। रश्मिका मंदाना, कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, काजोल के बाद एक और एक्ट्रेस डीपफेक वीडियो का शिकार हुई हैं। अब लेटेस्ट केस डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) का है। दरअसल, नोरा फतेही का एक डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है। नोरा फतेही ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है और बताया है कि वो ये वीडियो देखकर हैरान हैं। गौरतलब है कि रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो बनाने का मुख्य आरोपी को दिल्ली पुलिस ने आज ही आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है। इसी बीच नोरा फतेही का डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है।
नोरा फतेही ने लोगों को किया सावधान
आपको बता दें कि डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में नोरा फतेही ने कहा “मैं शॉक्ड हूं। ये मैं नहीं हूं।” दरअसल, नोरा फतेही की पोस्ट में दिख रहा है कि नोरा फतेही प्रोडक्ट का विज्ञापन करती नजर आ रही हैं। हालांकि, नोरा फतेही के चेहरे का इस्तेमाल कर एक डीपफेक वीडियो बनाया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है। फिलहाल, नोरा फतेही ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों को बता दिया है कि ये फर्जी वीडियो है।
रश्मिका का वीडियो बनाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि साल 2023 के नवंबर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, तब ये पहला मामला था। रश्मिका मंदाना का डीपफेक वाले वीडियो में जो लड़की थी, वो ब्रिटिश-इंडियन इन्फ्ल्यूंसर जारा पटेल थी। आरोपी ने जारा पटेल के बॉडी पर रश्मिका मंदाना का फेस लगा दिया था। दिल्ली पुलिस ने रश्मिका मंदाना का डीपफेक बनाने वाले मुख्य आरोपी को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले दिसंबर में चार आरोपियों को पकड़ा गया था, लेकिन मुख्य आरोपी की पुलिस की पकड़ से बाहर था।
Read Also:
- Ram Mandir के विषय को सिल्वर स्क्रीन पर लाने की तैयारी, Kangana Ranaut और अमिताभ बच्चन के प्रोजेक्ट्स शामिल ।
- Sania Mirza ने Shoaib Malik से तलाक नहीं बल्कि लिया खुला, टेनिस स्टार के पिता ने दी जानकारी ।
- Shehnaaz Gill ने अपनी नई फिल्म Sab First Class का किया एलान, पहली बार वरुण शर्मा संग शेयर करेंगी स्क्रीन ।