India News (इंडिया न्यूज़), Hrithik Roshan Krrish 4 Director, मुंबई: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फ्रेचाइजी फिल्म ‘कृष’ को खूब पसंद किया गया। बता दें कि फिल्म ‘कोई मिल गया’, ‘कृष’ और ‘कृष 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। उनकी इस सुपरहीरो फिल्म के चौथे पार्ट यानी ‘कृष 4’ (Krrish 4) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। ये फिल्म काफी समय से अटकी पड़ी है। अगर फिल्म के तीसरे पार्ट की बात करें तो ‘कृष 3’ साल 2013 में रिलीज हुई थी। फिलहाल, अब ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 4’ पर बड़ा अपडेट सामने आया है।
ये डायरेक्ट करेंगे फिल्म ‘कृष 4’
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 4’ जल्द शुरू होने वाली है। राकेश रोशन ने फिल्म ‘कृष 4’ की कहानी अपने राइटर्स के साथ मिलकर पूरी कर ली है। हालांकि, वो इस फिल्म को खुद डायरेक्ट नहीं करेंगे बल्कि राकेश रोशन ने फिल्म के लिए डायरेक्टर करण मल्होत्रा को साइन किया है। जी हां, रिपोर्ट में बताया गया है कि राकेश रोशन को लगता है कि ‘कृष 4’ के लिए करण मल्होत्रा बिल्कुल सही डायरेक्टर हैं और वो इस फिल्म में नयापन लेकर आएंगे। वहीं, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद फिल्म ‘कृष 4’ से बतौर प्रोड्यूसर काम करेंगे।
‘वॉर 2’ की शूटिंग पूरी करने के बाद ‘कृष 4’ की होगी शूटिंग
आपको बता दें कि करण मल्होत्रा ने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘अग्निपथ’ को डायरेक्ट किया था। वहीं, सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर’ को डायरेक्ट किया था। इस समय डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के साथ काम कर रहें हैं। ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 4’ को लेकर पहले खबर आई थी कि वह फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिंग पूरी करने के बाद इसकी शूटिंग शुरू करेंगे।