India News (इंडिया न्यूज़), Jhalak Dikhhla Jaa, दिल्ली: फेमस डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा सीजन 11 धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार है। इस शो के 10 सीजंस के बाद अब इसका 11वां सीजन भी जल्द ही आने वाला है। मोना सिंह से लेकर गुंजन सिंह तक इस शो से अभी तक 10 विनर निकले हैं। अब इसका 11वा सीजन भी जल्द ही आने वाला है। लेकिन ये शो अब कलर्स पर नहीं सोनी टीवी पर वापसी लेगा। जिस बीच इस शो के कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम भी जोरो शोरो से सामने आ रहे हैं।
12 साल बाद पुराने पते पर करेगा वापसी
हाल ही में झलक दिखला जा 11 का प्रोमो भी रिलीज किया गया था। जिसके पास डांसर के बीच खलबली सी मच गई है। इस शो ने 2006 से सोनी टीवी से शुरुआत की थी। जिसके बाद 2012 में इस शो ने अपना पता बदलकर कलर्स टीवी कर दिया था और लगभग 10 साल तक इसने इस चैनल पर राज किया। हालांकि अब इसके दर्शन इसको पुराने पते पर नहीं देख पाएंगे। 12 साल बाद शो ने अपनी सोनी टीवी पर वापसी की है । जिसके बाद कई नामी सितारे शो में देखने को मिल सकते हैं।
झलक दिखलाजा 11 के कंटेस्टेंट्स कि लिस्ट
इस शो में कई नामी कंटेस्टेंट का नाम सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस सीजन के लिए ‘गम है किसी के प्यार में’ फेम एक्ट्रेस आयशा सिंह के अलावा, बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एलविश यादव और रनरअप अभिषेक मल्हन, करिश्मा कोटक, सुम्बुल तौकीर खान का नाम सामने आ रहा है। कहां जा रहा है कि झलक दिखलाजा 11 के मार्क्स ने इन सेलिब्रिटीज को अप्रोच किया है। वहीं जज की कुर्सी के लिए अरशद वारसी के नाम को लेकर भी खबरें सामने आ रही है। हालांकि शो के मेकर्स ने इस बारे में कोई भी कंफर्मेशन अभी तक नहीं दिया है।
बिग बॉस 16 v/s झलक दिखला जा 11
वहीं दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि इस शो की टक्कर सलमान खान के शो बिग बॉस 17 से भी हो सकती है। क्योंकि यह दोनों शो अलग-अलग चैनल पर एक ही समय पर आ सकते है। हालांकि बिग बॉस 17 की ऑडियंस इस डांस रियेलिटी शो से काफी ज्यादा है। लेकिन अगर एल्विस और अभिषेक जैसे सितारे इस शो में नजर आएंगे तो फैंस के अट्रैक्शन बिग बॉस से हटकर झलक दिखला जा पर आ सकती है। सलमान खान का शो 15 अक्टूबर से ऑन एयर होने वाला है। तो वही इस पॉपुलर डांस शो की डेट अभी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़े-
- शादी की लोकेशन से मेहंदी की तस्वीर हुई वायरल, सफेद फूलों से खुशनुमा दिखा आलम
- जानें क्या है परिणीति-राघव की शादी का 23 और 24 सितंबर का प्लेन, खाने से लेकर गेस्ट लिस्ट भी आई सामने