India News (इंडिया न्यूज़), Nushratt Bharuccha on Yo Yo Honey Singh Dating, मुंबई: फेमस सिंगर और रेपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) इन दिनों अपने गाने के अलावा रिश्ते को लेकर भी खबरों में रहते हैं। अब उनका नाम एक्ट्रेस नुशरत भरुचा (Nushratt Bharuccha) के साथ जोड़ा गया है, जिसके बाद नुशरत भरुचा ने रिएक्शन भी दिया है। दरअसल, दोनों को एक कार्यक्रम में हाथ में हाथ डाले स्टेज पर आते हुए देखा गया था। इसके बाद दोनों के अफेयर की अफवाहें तेज होने लगी।
‘छत्रपथी’ के प्रमोशन में बिजी हैं नुशरत भरूचा
आपको बता दें कि एक्ट्रेस नुशरत भरूचा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘छत्रपथी’ का प्रमोशन कर रही है, जैसे ही दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, फैंस दोनों के साथ होने के कयास लगाने लगे। अब हाल ही में हनी सिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड टीना थडानी के साथ ब्रेकअप की खबर की भी पुष्टि की है।
हनी सिंह संग डेट करने की अफवाह पर नुशरत भरुचा ने दिया रिएक्शन
दोनों के फैंस कयास लगा रहें हैं कि यो यो हनी सिंह इन दिनों नुशरत भरुचा को डेट कर रहें हैं। नुशरत भरुचा ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अपने रिश्ते पर भी बात की है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह है इन दिनों यो यो हनी सिंह को डेट कर रही हैं।
नुशरत भरुचा ने रिएक्शन देते हुए कहा, “यू नो व्हाट, यह मेरे लाइफ का पहला डेटिंग रुमर है। मैं कहीं भी जाती थी कभी कोई अफवाह नहीं होती थी। इसका कारण यह है कि मैं कभी किसी के साथ नहीं होती थी, जब यह आया है, तब मुझे लगा है, अंत में मेरे पास एक है। अब जब लोग मुझसे इस बारे में पूछते हैं, तब मैं कह सकती हूं कि मेरा भी एक डेटिंग रुमर्ड था।”
नुशरत भरुचा ने आगे कहा, “मुझे लगता है लोगों के पास जीवन में कोई काम नहीं है और उनके पास अच्छी इमेजिनेशन है तो वो करते रहे। मुझे कोई समस्या नहीं है।”