India News (इंडिया न्यूज), Operation Sindoor Film: जिस दिन से पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लांच किया है उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें फैल रहीं हैं कि, इसपर कौन फिल्म बनाएगा? अचानक ऐसी खबरें आने लगीं थीं कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और विक्की कौशल ‘ऑपेरशन सिंदूर’ पर फिल्म बनाने के लिए आपस में ही भिड़ गए हैं। इन अफवाहों ने तब और तूल पकड़ा जब फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया। इस पोस्टर में एक महिला सैनिक सिंदूर लगाते हुए नजर आईं। लेकिन अब इन तमाम अटकलों पर अक्षय कुमार की पत्नी और फेमस एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने बहुत कुछ लिखा है।
ट्विंकल ने बताई सच्चाई
ट्विंकल खन्ना अब एक मशहूर राइटर हैं। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के अपने साप्ताहिक कॉलम में इस पूरे मामले को लेकर सच्चाई बयां की है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ ट्वीट्स में दावा किया गया कि अक्षय और विक्की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ फिल्म को लेकर एक दूसरे से लड़ रहे हैं। यह जानने के बाद ट्विंकल ने जब अपने पति अक्षय कुमार से इस बारे में बात की, तो उन्होंने इसे पूरी तरह से फर्जी खबर बताया।
खबर सुन क्या था अक्षय का रिएक्शन?
ट्विंकल ने अपने कॉलम में लिखा, “मैंने पढ़ा कि आप विक्की कौशल से लड़ रहे हो कि फिल्म कौन बनाएगा। उन्होंने आह भरते हुए कहा कि यह फेक न्यूज है और बताया कि उनका पैर जल गया है, इसलिए बाद में बात करेंगे।” ट्विंकल ने यह भी कहा कि अगर अक्षय केवल कॉल काटना चाहते थे तो उन्हें इससे बेहतर बहाना बनाना चाहिए था। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि अक्षय सच बोल रहे थे। दरअसल, एक शूटिंग के दौरान उनका पैर वाकई में जल गया था। ट्विंकल ने लिखा, “जब वह घर लौटे तो पता चला कि सेट पर उन्हें हल्की चोट लगी थी। आजकल यह समझना मुश्किल हो गया है कि क्या सच है और क्या नहीं। इसलिए मैं हर जानकारी को शक की नजर से देखती हूं।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर हुई थी फिल्म की घोषणा
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले निर्माता उत्तम महेश्वरी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एक फिल्म की घोषणा की थी, लेकिन विवाद बढ़ने पर उन्हें माफी मांगनी पड़ी। इसके बाद विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर द्वारा इसी नाम से फिल्म का एक पोस्टर जारी किया गया। पोस्टर में एक महिला सैनिक को युद्धभूमि की पृष्ठभूमि में सिंदूर लगाते दिखाया गया, जो फिल्म की थीम को दर्शाता है।