India News (इंडिया न्यूज), Operation Sindoor: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी-जाती हैं अब कंगना रनौत का ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्शन सामने आया है। भारत की सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला पाकिस्तान से ले लिया है और PoK में 9 जगहों पर हवाई हमले किए हैं पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें उड़ा दिया गया है। जहां पूरा देश में सेना के इस कदम ने खूब वाहवाही लूटी है वहीं कंगना रनौत ने पीएम मोदी दिल खोलकर तारीफ की है और सेना के जवानों के लिए प्रार्थना भी की है।

ऑपरेशन सिंदूर पर कंगना का आया रिएक्शन

इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा गया है। यह नाम पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया है। इस ऑपरेशन से सेलेब्स काफी खुश हैं और लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने तीन पोस्ट शेयर की हैं। इसमें उन्होंने भारतीय सेना की सुरक्षा की कामना की है। कंगना रनौत ने लिखा, ‘उन्होंने कहा मोदी को बताओ। और मोदी ने उन्हें बताया।’ दूसरी पोस्ट में कंगना रनौत ने लिखा- भगवान हमारी रक्षा करने वालों की रक्षा करें। मैं फोर्स की सुरक्षा और सफलता की कामना करती हूं। ऑपरेशन सिंदूर।

Operation Sindoor में आतंकियों की मौत पर चीख-चीखकर रोने लगी पाकिस्तानी एंकर, कह गई ऐसी बात, Video देख खौल उठेगा खून

प्रधानंत्री मोदी को बताया फुल टाइम पीएम

एएनआई से बातचीत में कंगना रनौत ने कहा, ‘मोदी जी फुल टाइम पीएम हैं। उनके हाथ में तलवार है। पार्टी टीएम पीएम नहीं है। देश की जंग में हम सब घबराए हुए हैं। हम सब पीएम के साथ हैं। दुनिया नाजुक दौर से गुजर रही है। लोग भारत से जल रहे हैं, इसलिए ऐसी हरकतें कर रहे हैं। एक पोस्ट में कंगना ने पीएम मोदी की फोटो शेयर करते हुए लिखा- पहचानो, ट्रैक करो और सजा दो। आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। आतंकियों ने लोगों का धर्म पूछकर उन्हें मारा था। आतंकियों ने पत्नियों के सामने ही पतियों को मार डाला और कहा कि जाकर मोदी को बताओ।

‘सिंदूर मिटाया तो घर में घुसकर…’, Operation Sindoor के बाद CM रेखा ने भरी हुंकार, देश के जवानों को किया नमन