India News (इंडिया न्यूज), Oscars 2025: आज यानी सोमवार को विश्व के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड समारोह ऑस्कर 2025 का आयोजन हो रहा है। आपको बता दें कि, 97वें एकेडमी अवॉर्ड समारोह का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में हो रहा है। इस बार ऑस्कर की रेस में ‘अनुजा’ नाम की भारतीय फिल्म शामिल थी, इस फिल्म को गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा जोनस ने बनाया है। ये फिल्म ऑस्कर जीतने से चूक गई है, इसे हराकर ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ ने बाजी मारी है। इस साल कॉमेडियन कॉनन ओ ‘ब्रायन ने पहली बार अवॉर्ड शो होस्ट किया। फिल्म ‘अनोरा’ देखने को मिली। ‘एमिलिया पेरेज’ और ‘द ब्रूटलिस्ट’ ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी। 97वें एकेडमी अवॉर्ड के विजेताओं की पूरी लिस्ट अब सामने आ गई है, एक नजर डालें और जानें कि बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड किसे मिला। ऑस्कर 2025 के विजेताओं पर एक नज़र डालें.

बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड

बेस्ट एक्टर अवॉर्ड – एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट)
बेस्ट एक्टर (महिला) – मिकी मैडिसन (अनोरा)
बेस्ट फिल्म – अनोरा
बेस्ट डायरेक्टर – सीन बेकर (अनोरा)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – करेन कुलिन (द रियल पेन)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- ज़ो सलदाना (एमिलिया पेरेज़ के लिए)
बेस्ट इंटरनेशनल फ़ीचर फ़िल्म – आई एम स्टिल हियर
बेस्ट एनिमेटेड फ़ीचर फ़िल्म – फ़्लो
बेस्ट एनिमेटेड शार्ट फ़िल्म – शिरीन सोहानी और होसैन मोआलेमी (इन द शैडो ऑफ़ द साइप्रस)
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले सीन बेकर (अनोरा)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी – द ब्रूटलिस्ट
बेस्ट हेयर और मेकअप – द सब्सटेंस
बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्ले: कॉन्क्लेव
बेस्ट फ़िल्म संपादन – अनोरा
बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन – विकेड
बेस्ट ओरिजिनल गीत – एमिलिया पेरेज़ द्वारा एल माल
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर – द ब्रूटलिस्ट
बेस्ट डाक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म – द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म – नो अदर लैंड
बेस्ट साउंड – ड्यून: पार्ट 2
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स – ड्यून: पार्ट 2
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म – आई एम नॉट ए रोबोट
बेस्ट कॉस्ट्यूम – पॉल टैजवेल (विकेड)

साली ने किया जीजा का मर्डर! बहन ने दिया इनाम, जब खुली सच्चाई तो पुलिस के पैरों तले से खिसक गई जमीन

ये फिल्म रही टॉप

ऑस्कर 2025 में ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए एड्रियन ब्रॉडी ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता। वहीं, ‘अनोरा’ ने बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट फिल्म समेत पांच अवॉर्ड जीते हैं। इस बार भारतीयों को सिर्फ एक फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, फिलहाल ‘अनुजा’ अवॉर्ड जीतने में नाकाम रही। लॉस एंजिलिस का डॉल्बी थिएटर हॉलीवुड सितारों से जगमगा रहा था। रेड कार्पेट पर व्हूपी गोल्डबर्ग, एड्रियन ब्रॉडी, जॉर्जिना चैपमैन, एम्मा स्टोन और एमी पोहलर नजर आए।

पुतिन ने कबाड़ से बना डाला दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार, थर-थर कांप रहा यूरोप, कैसे बिना दिखे ही करता है अचूक वार?