India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack: हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद देशभर में लोगों का गुस्सा उफान पर है। इस हमले को बर्दास्त करना किसी भी देशवाशी के बस में नहीं में है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई है, जिसमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इस घटना ने एक बार फिर भारत-पाक संबंधों को लेकर बहस छेड़ दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जघन्य घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि “इन अत्याचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

‘अबीर गुलाल’ का सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध

इस हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी और उनकी फिल्मों की रिलीज को लेकर एक नई लड़ाई भी शुरू हो गई है। खास तौर पर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की आने वाली फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध हो रहा है। ये फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है, लेकिन हमले के बाद देशवासियों में गुस्सा इस हद तक भड़क गया है कि वे फिल्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।

90s के कश्मीर में इस आतंकी संगठन ने फैलाई थी दहशत, रोज मारे जाते थे मासूम, सरगना का कांग्रेस से था गहरा ताल्लुक

लोगों ने जताई नाराजगी

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों को भारत में रिलीज नहीं होने देना चाहिए। एक यूजर ने ट्वीट किया, “अबीर गुलाल को भारत में रिलीज नहीं होने देना चाहिए,” जबकि दूसरे ने सवाल उठाया, “क्या हम अब भी भारत में पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्में पर्दे पर देखना चाहेंगे?” यह स्थिति साल 2016 की याद दिलाती है, जब करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ उरी हमले के बाद विवादों में घिर गई थी। उस फिल्म में भी फवाद खान ने अहम भूमिका निभाई थी। हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर अनौपचारिक प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिस पर उस समय भी काफी बहस हुई थी।

क्या फिल्म पर लगेगा बैन?

अब एक बार फिर वही फिर से वही हालात सामने आते दिख रहे हैं। फवाद खान की फिल्म रिलीज से महज 10 दिन पहले हुए इस आतंकी हमले ने लोगों की भावनाओं को झकझोर कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर कई यूजर लिख रहे हैं कि ”फवाद खान की किस्मत खराब है, जब भी उनकी फिल्म रिलीज के करीब आती है, कोई न कोई विवाद हो ही जाता है।”

भारत और पाकिस्तान पर बनी है फिल्म

फिल्म ‘अबीर गुलाल’ एक रोमांटिक क्रॉस-बॉर्डर ड्रामा है, जिसमें फवाद खान के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में फरीदा जलाल, सोनी राजदान, राहुल वोहरा और लीजा हेडन जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान की सीमा के पार फैली एक प्रेम कहानी पर आधारित है। इस विवाद में राजनीति भी शामिल हो गई है. हाल ही में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने भी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर भारत में बैन लगाने की मांग करते हुए कहा था कि आतंकी हमले के बाद ऐसे संवेदनशील समय में किसी पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म को भारत में दिखाना ठीक नहीं है। मौजूदा माहौल को देखते हुए यह साफ है कि ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज आसान नहीं है।

‘तुम राम राम की गूंज सुनना चाहते हो…हम गला काटेंगे’, Pahalgam अटैक से पहले यहां जमा हुए थे नीच आतंकी, वायरल हुई स्पीच