India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack:  पर्यटकों पर कायरता दिखाते हुए फायरिंग की, इसमें 26 लोगों की जान जाने की खबर मिली है और इसके साथ ही करीब 12 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। घटना के बाद से ही देशभर में मातम पसरा हुआ है और लोगों के दिलों में आतंकवादियों के लिए नफरत बरस रही है। देश के लोगों ने सरकार से जल्दी ही बदला लेने की अपील की है। इसी के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर इस घटना को मानवता पर कलंक बता रहे हैं, और इस पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, इस बीच स्वरा भास्कर ने भी रिएक्शन दिया है लेकिन लेकिन लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

स्वरा भास्कर ने किया ट्वीट

स्वरा भास्कर ने पहलगाम पर हुए आतंकी हमले को लेकर ट्वीट किया कि, “पहलगाम में हुआ विनाशकारी और बेहद निंदनीय, कायरतापूर्ण हमला एक दुखद और दिल दहला देने वाला दृश्य है। शोक संतप्त लोगों के प्रति संवेदना और शक्ति। आइए हम मदद, जवाब और न्याय की मांग करें। आइए हम निर्दोष लोगों की लाशों पर सनसनीखेज तमाशा न बनाएं।”

‘पानी रुकेगा तो…’, पहलगाम आतंकी हमले के बीच पाक ने चली गंदी चाल, हाफिज सईद का वीडियो वायरल कर दे रहा गीदड़ भभकी

यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल

स्वरा भास्कर ने जैसे ही पहलगाम हमले के बारे में ट्वीट किया, उनके पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। सबसे पहले एक यूजर ने कमेंट किया, “वो आपके ससुराल वाले हैं।” स्वरा ने अपने ट्वीट में दुख तो जताया लेकिन आतंकवाद का जिक्र नहीं किया, जिस पर विपिन तिवारी नाम के यूजर ने लिखा, “दीदी, आतंकवादी कहने पर डर लगता है क्या?” जिंगर्ल नाम की यूजर ने लिखा, “वो कह रही हैं कि आतंकवादियों को दोष मत दो, मौजूदा मोदी सरकार को दोष दो, क्योंकि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता।”

 

पुराने ट्वीट पर घिरीं स्वरा

आपको बता दें कि साल 2018 में जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची आसिफा को कई लोगों ने अगवा कर लिया था, फिर उसके साथ गैंगरेप किया और उसकी हत्या कर दी थी। उस समय कई लोगों ने आसिफा के लिए न्याय की अपील की थी और स्वरा भास्कर ने हाथ में एक तख्ती लेकर फोटो भी शेयर की थी जिस पर #Justiceforasifa लिखा था। इसमें भी यही लिखा था। मैं हिंदुस्तान हूं, मुझे शर्म आती है और इसे शेयर करते हुए स्वरा ने ट्वीट किया था। सुकल्याण सुसमल नाम के यूजर ने स्वरा के नए ट्वीट के कमेंट बॉक्स में वो पुराना ट्वीट शेयर किया और लिखा, “क्या आज शर्म नहीं आती?” वहीं एक यूजर ने स्वरा भास्कर को आतंकवाद का समर्थक तक कह दिया है।

‘हमेशा हाई अलर्ट…’आम आदमी छोड़िए डर के मारे थर्रा गए पाक के रक्षा मंत्री, गिड़गिड़ा कर दिया ऐसा बयान, सदमे में पाकिस्तानी