India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack :  हाल ही में पहलगाम में भयानक आतंकी हमला हुआ है जिसके बाद से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। इसपर देशभर की मशहूर हस्तियां पर खुलकर बोलती नजर आ रही हैं। लगातार बॉलीवुड के सितारे घटना पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। बॉलीवुड के कई सितारे घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। मशहूर प्लेबैक सिंगर और कंपोजर सलीम मर्चेंट ने भी बुधवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने पहले एक पोस्ट के जरिए इसकी निंदा की थी। इसके बाद उन्होंने एक लंबा वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने आतंकी हमले की निंदा करते हुए इस्लाम और कुरान की शिक्षाएं भी दीं। उन्होंने इसमें कई अहम सवाल भी उठाए। इसके साथ ही सलीम मर्चेंट ने साफ तौर पर कहा कि ये हत्यारे मुसलमान नहीं बल्कि आतंकी हैं। उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए दुआ करते हुए कहा कि इस्लाम हिंसा नहीं सिखाता।

सलीम मर्चेंट का वीडियो हुआ वायरल

सिंगर सलीम मर्चेंट ने बुधवार की रात को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, वीडियो में उन्होंने कहा कि, ‘ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष लोगों की जान सिर्फ इसलिए ले ली क्योंकि उनका धर्म मुसलमान नहीं बल्कि हिंदू है। क्या हत्यारे मुसलमान हैं? नहीं, वे आतंकवादी हैं। क्योंकि इस्लाम ऐसा नहीं सिखाता। कुरान-ए-शरीफ, सूरह अल-बकराह, आयत 256 में कहा गया है कि धर्म के मामले में कोई जबरदस्ती नहीं है। यह कुरान-ए-शरीफ में लिखा है। मैं एक मुसलमान के तौर पर शर्मिंदा हूं कि मुझे यह दिन देखना पड़ रहा है जब मेरे हिंदू भाई-बहनों को इतनी बेरहमी से मार दिया गया, सिर्फ इसलिए कि वे हिंदू हैं।’

‘मुसलमानों को छोड़ हिंदू जेंट्स को गोली…’, आतंक के साये से बचे मासूम ने बताई रूह कंपा देने वाली दास्तां, Video देख चीख पड़ेंगे आप

मरने वालों के लिए दुखी हैं सलीम

इस मामले पर आगे बोलते हुए उन्होंने शर्मिंदगी जताई और कहा, ‘यह सब कब खत्म होगा। कश्मीर के निवासी जो पिछले दो-तीन सालों से अच्छे से रह रहे थे, उनके जीवन में फिर से वही समस्याएं हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं अपना दुख और गुस्सा कैसे व्यक्त करूं। मैं सिर झुकाकर प्रार्थना करती हूं, भगवान उन निर्दोष लोगों को शक्ति और समृद्धि प्रदान करें जिन्होंने अपनी जान गंवाई है और उनके प्रियजनों को। ओम शांति।’ सलीम मर्चेंट ने जैसे ही यह वीडियो शेयर किया, नेटिजन्स ने उनसे सहमति जताई और कई लोगों ने कहा कि उनका खुलकर सामने आना सराहनीय है।

इससे पहले भी सलीम कर चुके हैं पोस्ट

बुधवार सुबह सलीम ने कहा था कि ऐसी कोई कार्रवाई या न्याय नहीं है जो शोक संतप्त परिवारों के नुकसान की भरपाई कर सके। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘दर्द को ठीक करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं, कोई भी न्याय इस भयावहता को दूर करने के लिए पर्याप्त तेज़ नहीं है। हम उन लोगों के लिए रोते हैं जिन्हें हमने खो दिया है। हम उन लोगों के लिए शोक मनाते हैं जो पीछे रह गए हैं।’ बता दें, 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने दिनदहाड़े पहलगाम के पर्यटकों पर हमला किया था और 26 लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे। इस घटना से पूरा देश हिल गया था। अब भारत सरकार इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है।

इससे अच्छा सर्जिकल स्ट्राइक ही कर देते…PM Modi के इस फैसले से पाकिस्तान में छिड़ने वाला है गृहयुद्ध, नेशनल टीवी पर गिड़गिड़ाने लगा पाक नेता, ISI के भी उड़े होश