India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack: हाल ही में पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है जिसका असर देश के साथ-साथ सिनेमा पर भी पड़ा है। हाल ही मैं पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की बॉलीवुड फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में बैन कर दिया गया है। इस फिल्म में फवाद वाणी कपूर के और रिद्धि डोगरा संग आने वाले हैं, इस फिल्म की रिलीज डेट 9 मई 2025 थी। लेकिन अब बैन होने के बाद फिल्म का कुछ अता-पता नहीं हैं। फिल्म भारत में बैन होने से पहले ही एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने पहलगाम हमले पर दुःख जताते हुए एक इमोशनल नोट शेयर फैंस संग शेयर किया था, इसमें उन्होंने बोला कि ‘अब समय आ गया है कि अच्छे मुसलमान राक्षसों से दूरी बना लें।’ इसके बाद रिद्धि ने आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि बार-बार एक ही स्थान से हिंसा हो रही है और अब इस पर चुप नहीं रहा जा सकता।

पोस्ट पर भड़के यूजर्स

हालांकि, इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स सवाल उठाने लगे- ‘अगर आपको इतनी ही चिंता है तो आपने पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम क्यों किया?’ इस पर रिद्धि ने कहा कि उन्होंने भारत सरकार की अनुमति के बाद ही यह फिल्म साइन की है। एक यूजर ने लिखा, ‘पहले देश के बारे में पोस्ट करो और फिर उसी देश के एक्टर के साथ फिल्म बनाओ, ये कैसा पाखंड है?’ वहीं दूसरे ने सीधे तौर पर कहा- ‘अबीर गुलाल पर बैन लगना तय है।’ रिद्धि ने भी चुप रहने के बजाय जवाब दिया, ‘सभ्यता अलग होने में नहीं, एकजुट रहने में विश्वास रखती है। लेकिन जब जरूरत हो तो सीमाएं तय करना भी उतना ही जरूरी है।’

‘ये हत्यारे मुसलमान, आज आ रही शर्म…’, पहलगाम हमले पर बौखलाए मुस्लिम सिंगर, वायरल वीडियो में इस्लाम पर दे दी बड़ी सीख

अबीर गुलाल पर लगा बैन

फवाद खान इस फिल्म से करीब 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। उन्हें आखिरी बार 2016 में भारत में देखा गया था, जिसके बाद उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था। यह बैन 2023 में हटा लिया गया था, लेकिन अब एक बार फिर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल पर बैन लगा दिया है। इसके बाद अब उनकी मुश्किलें और बढ़ गईं हैं।

अगर नहीं बना होता ये मोबाइल ऐप तो कभी भी 26 हिन्दूओं की जान नहीं ले पाते आतंकी, हो गया अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, खुफिया एजेंसी के भी उड़े होश