India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack: हाल ही में पाकिस्तान की ओर से किए गए पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों ने 26 मासूमों को महज उनका नाम पूछकर गोली मार दी थी। इस बर्बरता के बाद भारत ने 7 मई की रात “ऑपरेशन सिंदूर” चलाकर पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। दोनों देशों के बीच हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलीबारी हो रही है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

सेना की मदद से बनी थी ये फिल्म

पाकिस्तान की ऐसी हरकतें नई नहीं हैं। ठीक 26 साल पहले 1999 में भी पाकिस्तान ने कारगिल में घुसपैठ की थी, जिससे भारत-पाक के बीच युद्ध छिड़ गया था। भारत ने इस जंग में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। इस ऐतिहासिक युद्ध पर साल 2003 में फिल्मकार जेपी दत्ता ने एक फिल्म बनाई थी जिसका नाम एलओसी कारगिल है। ये फिल्म बॉलीवुड की उन गिनी-चुनी फिल्मों में शामिल है जिसमें युद्ध को वास्तविकता के बेहद करीब दिखाया गया। फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन जैसे कई बड़े कलाकार नजर आए। खास बात ये रही कि इस फिल्म को बनाने में भारतीय सेना ने भी पूरा सहयोग दिया।

आतंकियों और PAK सेना की साठ-गांठ की खुली पोल, भारतीय सेना ने कर दिया ऐसा काम, अब दुनिया के सामने कैसे आएंगे पीएम शहबाज और मुनीर

फिल्म में असली हथियारों का इस्तेमाल

एलओसी कारगिल में जो हथियार दिखाए गए, वे केवल दिखाने के लिए नहीं थे, बल्कि असली थे। भारतीय सेना ने इस फिल्म के लिए वही हथियार मुहैया कराए जो उन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान इस्तेमाल किए थे। इनमें INSAS राइफल, Bofors FH-77 हॉवित्जर, BM-21 ग्रैड मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर, AK-47 और SLR जैसे हथियार शामिल थे। फिल्म में युद्ध की असलियत को और नजदीक से दिखाने के लिए SEPECAT Jaguar, मिल MI-17 और HAL चीता जैसे असली हेलीकॉप्टरों का भी प्रयोग किया गया।

बड़े बजट के बावजूद कमाई में पीछे

करीब 33 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं हो पाई। दुनियाभर से इस फिल्म ने सिर्फ करीब 31 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, एलओसी कारगिल को युद्ध की सच्चाई को बयां करने वाली एक साहसी कोशिश माना जाता है।

‘Kantara 2’ पर लगा श्राप? फिल्म के एक और कलाकार की अचानक मौत, एक्टर के बायो में छुपा था चौंकाने वाला रहस्य, देखकर लगेगा झटका