India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terrorist Attack: कश्मीर हमेशा से अपनी खूबसूरती और स्वर्ग जैसे सुंदर नजारों के लिए पुरे संसार में जाना-जाता है, महज कुछ ही समय में उसे आतंकियों की क्रूरता ने लहूलुहान कर बर्बाद कर दिया। इस हमले में अब तक मिली जानकारी के अनुसार करीब 28 पर्यटक मारे जा चुके हैं। आतंकवादियों की इस घिनौनी करतूत से देश और दुनिया के लोग भड़के हुए हैं। इस आतंकी हमले से को लेकर बच्चे-बच्चे में गुस्से की भावना जाग उठी है। इसी के साथ फेमस टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसके खिलाफ गुस्सा निकाला है। देवोलीना ने पोस्ट कर अपने मन के कई सवाल भी पूछे हैं।
हमले पर भड़की देवोलीना भट्टाचार्जी
हमले पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक्स पर लिखा, ‘कैंडल मार्च और ये सब ठीक है। लेकिन जहां तक मैं समझती हूं, मैंने सुना है, स्थानीय लोगों की मदद के बिना ऐसे आतंकी हमले संभव नहीं हैं… कश्मीरी पंडितों के साथ भी यही हुआ। वहां खूब पर्यटन चल रहा था। इसलिए शांति से जीवन जीना पचता नहीं था। नफरत तो नफरत है… जिसे जो समझना है, समझे। लेकिन ये सारे आतंकी और आतंकी हमले इस्लामिक क्यों हैं?’
क्या किसी के पास कोई जवाब- देवोलीना
देवोलीना ने आगे लिखा, ‘क्या किसी के पास कोई जवाब है? मैं वाकई जानना चाहती हूं। वो क्या सिखाते हैं? उनकी परवरिश कैसी होती है? वो कैसे माता-पिता हैं? वो क्या सिखाते हैं? क्या वो वाकई 72 हूरियों और ऐसी बेवकूफी भरी बातों में यकीन रखते हैं। पूरी दुनिया इनसे परेशान है भाई। और खास तौर पर इन आतंकियों से। मेरा मानना है कि इनके समर्थकों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। उन्हें सजा मिलनी चाहिए।’
PM मोदी और अमित शाह को किया टैग
इसके अलावा देवोलीना ने पीएम मोदी और अमित शाह को टैग करते हुए कहा, ‘सर, प्लीज, हम रैलियों में भाषण नहीं सुनना चाहते। हमें एक्शन चाहिए और वो भी बर्बरता के साथ। बहुत हो गया। जय हिंद।’ आपको बता दें कि अली गोनी, हिना खान, रश्मि देसाई, रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, अदिति मलिक, उर्फी जावेद जैसे कलाकारों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने लिखा कि इस दर्दनाक घटना से उनका दिल टूट गया है।
आतंकियों ने हिन्दूओं की पैंट खोल किया ये काम, फिर मारी गोली, पूरा मामला जान खौल जाएगा खून