India News (इंडिया न्यूज), Pakistani Actress Hania Aamir: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 हिन्दुओं को उनका धर्म पूछकर मर डाला जिसके बाद सख्त कदम उठाते हुए भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए। इसी हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ी कार्रवाई पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट देश में बैन कर दिए हैं।अब पाकिस्तानी कलाकार तो क्या आप अब कोई पाकिस्तानी शोज भी इंडिया में नहीं देख सकते। लेकिन भारतीय लोग शुरुआत से ही पाकिस्तानी एक्टर्स और उनके ड्रामों को बड़े चाव के साथ देखते आये हैं। भारत में उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग बनी हुई है। और इनमें से पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को फैंस भारत में बेहद चाहते हैं। लेकिन हानिया आमिर का भी भारत में इंस्टाग्राम अकाउंट बैन हो गया है। जिसके बाद उनके भारतीय फैंस ने उन्हें देखने के लिए एक नया जुगाड़ लगाया है।

हानिया के लिए फैंस ने निकाला जुगाड़

दरअसल, हानिया आमिर के भारतीय फैंस अब उनकी एक झलक पाने के लिए उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को एक्सेस VPN का इस्तेमाल से कर रहे हैं। हानिया के एक फैन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा लिखा, टेंशन मत लीजिए हम VPN लगाकर आ गए हैं। इस पर हानिया ने रिएक्ट करते हुए लिखा- ‘रो दूंगी।’ इसके बाद उनके एक दूसरे भारतीय फैन लिखते हैं कि, ‘हेलो हानिया वीपीएन का सब्सक्रिप्शन सिर्फ तुम्हारे लिए लिया है। भारत से बहुत प्यार।’ इसके जवाब में हानिया लिखती हैं कि, ‘लव यू।’

काजू-बादाम को पछाड़ शरीर में उनसे दोगुना ज्यादा फुर्ती भरता है ये ड्राई फ्रूट, मसल्स गेन के लिए ट्रेनर्स की होता है पहली चॉइज़

भारत के कई स्टार्स संग दिख चुकी हैं हानिया

जानकरी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस हानिया आमिर पाकिस्तानी ड्रामा कभी मैं कभी तुम, इश्किया, मुझे प्यार हुआ था, मेरे हमसफर में नजर आ चुकी हैं। उनके 2 ड्रामा दिलरुबा इंडिया और फिर वो ही मोहब्बत इंडिया में सबसे ज्यादा देखे गए हैं। हानिया आमिर भारत में भी काम करतीं लेकिन अब ऐसा होना नामुमकिन दिख रहा है। हानिया ने भारतीय सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ संग एक पंजाबी फिल्म साइन भी कर ली थी। लेकिन, अब उनकी उस फिल्म पर बैन लग चुका है। हानिया आमिर की रैपर बादशाह के साथ भी अच्छी दोस्ती है। दोनों को कई बार साथ में देखा गया। उनके वीडियोज और फोटोज काफी वायरल हुए। यहां तक कि दोनों के अफेयर की खबरें भी आने लगी थीं। हालांकि दोनों ने इस रिश्ते को सिर्फ दोस्ती का नाम दिया था। इसके अलावा हानिया और बादशाह दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में भी गए थे। दिलजीत दोसांझ ने हानिया आमिर को स्टेज पर बुलाकर सभी से उनका इंट्रो भी कराया था।

भारत की ‘निर्भय’ मिसाइल के आगे कितनी देर टिकेगी पाकिस्तान की ‘अब्दाली’! जंग हुई तो कौन सा हथियार लाएगा भीषण ‘प्रलय’?