India News (इंडिया न्यूज), Pakistani Celebrities Reaction On Indian Air Strike On POK: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। भारत ने आज यानी 7 मई को दोपहर करीब 1:30 बजे पाकिस्तान पर मिसाइल से हमला किया है। भारत ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हमला किया। इस हमले में 3 लोग मारे गए हैं। हमले के बाद भारतीय सेना ने ट्विटर पर पोस्ट कर कहा, जय हिंद, न्याय हुआ है। इस ऑपरेशन को लॉन्च करने से पहले सेना ने पोस्ट कर कहा था, हमला करने के लिए तैयार, जीतने के लिए प्रशिक्षित। इस हमले के बाद पुरे आतंकिस्तान में हड़कंप मच गया है। इसके बाद बड़े-बड़े नेताओं से लेकर वहां के मशहूर कलाकारों ने आगे आकर भारत की इस स्ट्राइक की आलोचना की है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी माहिरा खान ने आतंकवाद पर इस जवाबी हमले को कायराना बताया है।

पाकिस्तान स्टार्स ने हमले को बनाया कायराना

पाकिस्तान की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक माहिरा खान ने लेखिका फातिमा भुट्टो के ट्वीट को रीपोस्ट किया, जिसमें हमलों की आलोचना की गई थी। इसके साथ ही माहिरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘वाकई कायराना!!! अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, और हम बेहतर समझें। आमीन’। अभिनेत्री हानिया आमिर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक शब्द में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे कायराना बताया। अभिनेत्री के इस पोस्ट ने उनके भारतीय प्रशंसकों को निराश कर दिया है।

एक दो नहीं, निशाने पर थे 900 आतंकी, तबाह वो बर्बाद हो गया आतंकिस्तान, दहाड़े मारकर रोने लगा हाफिज सईद!

हानिया पर भड़के भारतीय फैंस

हनिया आमिर के फैंस को उनका आतंकवाद पर भारत के हमले को कायराना कहना पसंद नहीं आया। लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर माहिरा खान और हनिया आमिर के पोस्ट की आलोचना की है। आपको बता दें, हाल ही में पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट बैन कर दिए थे। इस लिस्ट में माहिरा खान, फवाद खान, अली जफर, हनिया आमिर समेत कई नाम शामिल थे।

हिमांशी नरवाल के सिंदूर का हिसाब हुआ बराबर, भारत ने पाक में बैठे जल्लादों को पहुंचाया जहन्नुम, अब पड़ी कलेजे को ठंडक