India News (इंडिया न्यूज),  Pakistani Tiktoker Private Video Leak: जानी-मानी पाकिस्तानी TikToker और एक्ट्रेस Sajal Malik एक बड़े विवाद में फंस गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकरी के अनुसार, कथित तौर पर उनका एक प्राइवेट वीडियो ऑनलाइन लीक हुआ है। इस MMS फुटेज में एक्ट्रेस Sajal Malik आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें कुछ फॉलोअर्स Sajal Malik को बुरा भला कह रहे हैं, लेकिन उनके फैंस इस वीडियो फर्जी बता रहे हैं। इसी बीच Sajal Malik के फैन्स से रिक्वेस्ट करते हुए इस वीडियो को पोस्ट न करने के लिए बोला है। हालाँकि कुछ लोगों के अनुसार एक्ट्रेस का ये प्राइवेट वीडियो उन्होंने ही लीक किया है, क्योंकि उन्हें अपने फॉलोअर्स बढ़ाने होंगे। हालांकि, अभी तक Sajal Malik ने इस वीडियो पर सार्वजनिक रूप से कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है लेकिन उनके फैन्स चाहते हैं कि जल्द से जल्द वो इस पर रिएक्शन देकर इसका सच उन्हें बताये।

क्यों हो रहे इंफ्लूएंसर्स के वीडियो वायरल?

पिछले कुछ समय से इंफ्लूएंसर्स के प्राइवेट वीडियो के ऑनलाइन लीक होने का मुद्दा बना हुआ है। अब Sajal Malik भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन गई हैं। ऐसा सामना करने वाली वह पहली पाकिस्तानी सेलिब्रिटी नहीं हैं। इससे पहले मिनाहिल मलिक, इम्शा रहमान और अन्य का नाम भी सुर्खियों में रहा था, जब उनके कथित अंतरंग वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए थे।

बाप रे! जिसे आज तक समझते थे नॉन-वेज वही निकला वेज, भारत के इस राज्य में मांसाहार मिलना नामुमकिन, विदेशी भी यहां के देसी स्वाद के बने फैन

दर्ज हुई FIR

पिछले साल नवंबर में अपने निजी वीडियो के लीक होने के बाद मिनाहिल मलिक ने कथित तौर पर संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) में मामला दर्ज कराया था। अपने आधिकारिक बयान में उन्होंने कहा, ‘ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी हैं। मैंने पहले ही उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईए में शिकायत दर्ज कराई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। इसके पश्चात मिनाहिल मलिक ने सोशल मीडिया को टाटा कहने का बड़ा फैसला लिया था। ठीक इसी प्रकार, फेमस टिकटॉकर इम्शा रहमान का भी निजी वीडियो ऑनलाइन लीक हो गया था जिसके बाद उन्होंने भी अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट को छोड़ दिया था।

इसे कहते हैं घोर कलियुग! चलती बस में कपल ने सीट को बना दिया OYO रुम, सबके सामने बनाए शारीरिक संबंध, चुपके से शख्स ने रिकॉर्ड किया वीडियो, जानें फिर?