India News (इंडिया न्यूज), Paresh Rawal Exit Hera Pheri 3: बॉलीवुड की जानी-मानी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को परेश रावल ने अचानक ही छोड़ दिया है जिसके बाद लोगों को इस खबर से हैरानी हो रही है। फिल्म में ‘बाबू भैया’ का किरदार बहुत ज्यादा पसंद किये जाने वाले किरदारों में से एक है। लेकिन अब इस किरदार को परेश रावल ने मना करके फैंस को सदमे में डाल दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि परेश रावल ने मेकर्स से इस किरदार को निभाने के लिए 25 करोड़ रुपये फीस की डिमांड कर दी थी। लेकिन इतनी फीस न मिलने की वजह से ही उन्होंने इस फिल्म को टाटा कह दिया है। लेकिन इसके पीछे की वजह कुछ और ही नजर आ रही है। एक्टर परेश रावल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने किरदार बाबू राव के प्रति गुस्सा दिखाया था और इसे अपने गले का फंदा बताया था। उन्होंने यहां तक ​​कहा था कि उन्हें इससे आजादी चाहिए।

बाबू राव के किरदार पर भड़के परेश

परेश रावल ने कुछ दिनों पहले लल्लनटॉप को एक इंटरव्यू दिया था। फिर उनसे पूछा गया कि जब आप लोगों के बीच होते हैं तो आपको कितनी बार बताया जाता है कि आपने हेरा फेरी में कितना अच्छा काम किया? इस पर परेश रावल ने बेमन से जवाब दिया. उन्होंने कहा, “मुझे बताया जाता है लेकिन यह मेरे गले में फंदा है।”

मांग में सिंदूर-माथे पर लाल बिंदी, Cannes में भारतीय नारी बन छाईं अदिति राव हैदरी, सुहागन अवतार देख फैंस के मुंह से निकला, ‘परी कहें या अप्सरा’…

किरदार से आजादी की उठाई थी मांग

परेश रावल ने आगे कहा, “हेरा फेरी साल 2006 में रिलीज हुई थी। मैं साल 2007 में विशाल भारद्वाज से मिलने गया हुआ था। मैंने उनसे कहा कि विशाल भाई, मेरे पास एक फिल्म (2000 की डांसर इन द डार्क) है। मैं इसकी छवि से छुटकारा पाना चाहता हूं। आप ऐसा कर सकते हैं। जो भी आता है, उसके दिमाग में हेरा फेरी होती है। मैं एक एक्टर हूं, मैं इस दलदल में नहीं फंसना चाहता। लेकिन उन्होंने कहा कि मैं रीमेक नहीं करता। फिर 2022 में मैं आर. बाल्की के पास गया। मैंने उनसे भी ऐसी ही मांग की थी। मेरा दम घुटता है।”

ये है पूरा मामला

साल 2000 में रिलीज हुई हेरा फेरी सुपरहिट साबित हुई थी। इसमें परेश रावल के अलावा अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस तिकड़ी ने साल 2006 में रिलीज हुई हेरा फेरी 3 में भी धमाल मचाया था। हेरा फेरी 3 के लिए भी तीनों का नाम फाइनल किया गया था। निर्देशन की कमान प्रियदर्शन ने संभाली थी। इसे अक्षय के प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ के तले बनाया जा रहा है। परेश के फिल्म छोड़ने पर अक्षय के प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें 25 करोड़ के हर्जाने के साथ लीगल नोटिस थमा दिया था। साथ ही उनकी टीम ने बताया कि एक्टर को लाखों रुपए पहले ही दिए जा चुके हैं।

‘एक तीर से दो निशाने…’ ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा है ऐश्वर्या राय के कान्स लुक का कनेक्शन? अंदाज देखते ही फैंस ने पकड़ लिया एक्ट्रेस का ‘Super Secret’