India News (इंडिया न्यूज), Paresh Rawal Exits Hera Pheri 3: हाल ही में फिल्म हेरा फेरी 3 के बारे में लोगों को ये सुनने को मिला कि, इस फिल्म का सबसे फेमस करैक्टर बाबू भैया का किरदार निभाने वाले परेश रावल ने फिल्म का साथ छोड़ दिया है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर परेश रावल ने इस बात को खुद कहा था की वो इसका हिस्सा नहीं होंगे। उनके इस बयान के बाद फिल्म को लेकर विवाद ने जन्म लिया और प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने एक्टर परेश रावल पर 25 करोड़ का केस दर्ज कराया। इस प्रोडक्शन हाउस के मालिक अक्षय कुमार हैं।

ब्याज के साथ साइनिंग अमाउंट वापस किया

इस बात की जानकारी देते हुए अक्षय कुमार की लीगल टीम की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया था। अब फिल्म को लेकर एक और बड़ी बात सामने आई है कि परेश रावल ने प्रोडक्शन हाउस से साइनिंग अमाउंट के तौर पर लिए गए सारे पैसे वापस कर दिए हैं और वो भी ब्याज के साथ। बॉलीवुड हंगामा ने सूत्र के हवाले से बताया, “परेश रावल ने 11 लाख रुपए का साइनिंग अमाउंट 15 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित लौटा दिया है। इसके अलावा उन्होंने सीरीज छोड़ने के लिए कुछ और पैसे भी बढ़ाए हैं।”

फिर लौट आई बर्बादी, UP में कोरोना वायरस का दिखा कहर, इस जिले में मच गया हाहाकार! आज ही हो जाएं सावधान

89 लाख फिल्म रिलीज के बाद दिए जाएंगे

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आउटलेट ने ये लिखा कि, “परेश रावल को टर्म शीट के अनुसार 11 लाख रुपए दिए गए थे। उन्हें फिल्म में काम करने के लिए 15 करोड़ रुपए दिए जाने थे। इस टर्म शीट में यह भी बताया गया था कि बाकी पैसे यानी 14 करोड़ 89 लाख रुपए फिल्म रिलीज होने के एक महीने बाद दिए जाएंगे।” सूत्र ने यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने वाली थी और इसे 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है। यानी परेश रावल को अपने बाकी पैसे पाने के लिए करीब 2 साल तक इंतजार करना होगा।

‘तुम हमारा पानी बंद करोगे, हम तुम्हारी सांसें बंद कर देंगे’, PAK जनरल ने भारत को धमकी, आतंकी हाफिज का बयान किया कॉपी