India News (इंडिया न्यूज), Paresh Rawal Hera Pheri 3: फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ लंबे समय से विवादों में है। परेश रावल ने फिल्म से किनारा कर लिया है। उन्होंने इसके लिए कुछ शॉट भी शूट कर लिए थे, लेकिन मेकर्स को कोई अपडेट दिए बिना उन्होंने मीडिया इंटरव्यू में कहा कि अब वह फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। इसके बाद से फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन और अक्षय कुमार के वकील ने कई बयान दिए हैं। उन्होंने परेश रावल के बयानों को लेकर कुछ खुलासे भी किए हैं।

रिपोर्ट में किया जा रहा दावा

अब नई रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि परेश रावल ने फिल्म के लिए लिया गया साइनिंग अमाउंट 15 फीसदी ब्याज के साथ मेकर्स को लौटा दिया है। दरअसल, परेश ने फिल्म के लिए 15 करोड़ की फीस मांगी थी। टर्म शीट में परेश का एक खास क्लॉज था जो ‘रिजर्वेशन’ को लेकर था। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि परेश ने साइनिंग फीस के तौर पर 11 लाख रुपये लिए थे। वह फिल्म से किनारा कर चुके हैं। ऐसे में परेश ने 15 प्रतिशत ब्याज के साथ 11 लाख रुपए मेकर्स को लौटा दिए हैं। उन्होंने कुल फिल्म के लिए 15 करोड़ फीस की मांग की थी।

टर्म शीट में मौजूद क्लॉज की बात करें तो उसमें लिखा था कि फिल्म रिलीज होने के एक महीने बाद परेश को बची हुई फीस दे दी जाएगी। फिल्म अगले साल 2027 में रिलीज होती। ऐसे में परेश को 14.89 करोड़ की फीस के लिए 2 साल तक इंतजार करना पड़ता। जिसके लिए वह तैयार नहीं थे। क्योंकि फीस के लिए 2 साल बहुत ज्यादा है।

परेश रावल ने वापस की फीस

जिस तरह से परेश रावल ने फिल्म से किनारा किया, वह फैंस को पसंद नहीं आया। 20 साल बाद फिल्म की फ्रेंचाइजी बन रही थी। ऐसे में अगर परेश फिल्म का हिस्सा नहीं हैं तो फैंस इसे कैसे पसंद कर सकते हैं। चर्चा यह भी है कि अक्षय कुमार ने परेश रावल के खिलाफ एक्शन लिया है। जब परेश ने फिल्म से हाथ पीछे खींचे तो अक्षय थोड़े भावुक हो गए क्योंकि उन्होंने ‘हेरा फेरी 3’ के राइट्स खरीद लिए हैं।

‘वेश्या जैसा महसूस हुआ…’ भारत में Miss World 2025 प्रतियोगिता को बीच में छोड़ अपने देश भागी ये सुंदरी, जाने से आखिर ऐसा क्या हुआ?

‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी में परेश रावल ने बाबूराव गणपतराव आप्टे का किरदार निभाया था। यह साल 2000 में रिलीज हुई थी। इसके बाद साल 2006 में ‘फिर हेरा फेरी’ आई जिसमें अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की जोड़ी फिर से बनी। इस फिल्म को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला। 20 साल बाद इस फिल्म की फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाया जा रहा था तभी परेश रावल ने खुद ही फिल्म से हाथ खींच लिए।

5 खिलाड़ी; जिन्होंने बहुत कम उम्र में संभाली भारतीय टेस्ट टीम की कमान, अब कप्तान गिल भी हुए लिस्ट में शामिल