India News (इंडिया न्यूज), Paresh Rawal Revealed Drinking His Urine: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर परेश रावल दुनियाभर में फेमस है। परेश रावल ने अपने करियर में अब तक हर छोटे से लेकर बड़े रोल को बखूबी निभाया है। विलेन हो या कोई कॉमेडी रोल परेश रावल का मुकाबला करने वाला इंडस्ट्री में कोई दूसरा नहीं है। इन्ही सब बातों के बीच दिग्गज एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक एक्टर के पिता की सलाह पर उन्होंने 15 दिनों तक बीयर की तरह अपना पेशाब पिया। उन्होंने इसकी वजह भी बताई है।
परेश रावल ने पिता था अपना ही पेशाब
परेश रावल ने दि लल्लनटॉप से बात करते हुए यह बताया कि राजकुमार संतोषी की फिल्म घातक की शूटिंग के दौरान घुटने में लगी चोट से उबरने के लिए एक्टर ने खुद का ही पेशाब पि लिया था। परेश रावल ने कहा कि राकेश पांडे संग एक सीन की शूटिंग के दौरान उनका पैर बुरी तरह जख्मी हो गया था, जिसके पश्चात टीनू आनंद और डैनी डेन्जोंगपा एक्टर को मुंबई में मौजूद नानावटी हॉस्पिटल लेकर गए। एक्टर ने बताया कि वह बहुत डरे हुए थे और उस समय उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था जैसे उनका करियर चौपट होने वाला है।
पेशाब पीने की वजह का किया खुलासा
एक्टर परेश रावल ने बताया, “जब मैं हॉस्पिटल में था उस दौरान अजय देवगन के पापा वीरू देवगन अस्तपाल में आये थे। जैसे ही उन्हें मेरे बारे में पता लगा की मैं वहां एडमिट हूँ, तो वो तुरंत ही मेरे पास आ गए और मुझसे पूछने लगे कि मुझे क्या हो गया है ? तब मैंने उन्हें मेरे पैर में लगी चोट के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने बताया, कि वीरू देवगन ने उन्हें चोट से उभरने के लिए तरीका बताया था। उन्होंने मुझे उठने के बाद सबसे पहले अपना पेशाब पीने को कहा। सभी फाइटर ऐसा करते हैं। तुम्हें कभी कोई परेशानी नहीं होगी, बस सुबह उठकर सबसे पहले पेशाब पी लो। उन्होंने मुझे शराब, मटन या तंबाकू न खाने को कहा, जिसे मैंने छोड़ दिया। उन्होंने मुझे नियमित खाना खाने और सुबह पेशाब पीने को कहा।”
‘मैं इसे बीयर की तरह घूंट-घूंट करके पीऊंगा’
परेश रावल ने सोचा कि अगर उन्हें पेशाब पीना पड़े, तो वह यूं ही नहीं पीएंगे। परेश रावल ने कहा, “मैं इसे बीयर की तरह घूंट-घूंट करके पीऊंगा क्योंकि अगर मुझे इसे पीना ही है तो मैं इसे सही तरीके से पीऊंगा। मैंने ऐसा 15 दिनों तक किया और जब एक्स-रे रिपोर्ट आई तो डॉक्टर चौंक गए। डॉक्टर ने एक्स-रे पर एक सफ़ेद लाइनिंग देखी, जिससे पता चलता है कि यह ठीक हो गई है। उन्होंने बताया कि चोट को ठीक होने में आमतौर पर 2 से 2.5 महीने लगते हैं, लेकिन वह सिर्फ़ डेढ़ महीने में ही ठीक हो गए। वर्क फ्रंट की बात करें तो परेश रावल जल्द ही प्रियदर्शन की आने वाली हॉरर कॉमेडी भूत बंगला में नज़र आएंगे, जिसमें अक्षय कुमार और तब्बू भी हैं। उनके पास अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ हेरा फेरी 3 भी है।