India News (इंडिया न्यूज), Paresh Rawal Urine Controversy: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर परेश रावल ने हाल ही में एक ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच रहा है। द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में परेश रावल ने बताया कि शूटिंग के वक्त घुटने में गंभीर चोट लगने की वजह से उन्होंन जल्दी ठीक होने के लिए 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पि लिया था। उन्होंने कहा, “अगर मुझे पेशाब पीना होता तो मैं सोचता कि मैं बीयर की तरह घूंट-घूंट करके पी लूंगा।” उन्होंने बताया कि इस तरह की सलाह उन्हें उनके एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन से मिली थी। बयान देने के बाद ही कुछ लोगों का परेश रावल को समर्थन मिल रहा है तो कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है। इस पर डॉ. साइरिएक एबी फिलिप्स ने परेश की आलोचना करते हुए उन्हें व्हाट्सएप बूमर अंकल बताया है।

सोशल मीडिया पर हुई कड़ी आलोचना

डॉ. साइरिएक एबी फिलिप्स सोशल मीडिया पर द लिवर डॉक्टर के नाम से मशहूर हैं। उन्होंने परेश रावल के दावों की कड़ी आलोचना की और लोगों को उनकी बातों पर आंख बंद करके भरोसा न करने को कहा। ‘द लिवर डॉक्टर’ ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर लिखा कि, “कृपया अपना या दूसरों का भी पेशाब पिएं क्योंकि बॉलीवुड का एक बड़ा एक्टर ऐसा कह रहा है। मूत्र पीने के किसी भी स्वास्थ्य लाभ का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।”

Padma Awards 2025: अजित कुमार, नंदमुरी बालकृष्ण, शेखर कपूर सहित इन 17 स्टार्स को मिला पद्म पुरस्कार, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मानित

क्या हैं अपना पेशाब पीने के नुकसान?

द लिवर डॉक्टर ने मूत्र पीने के नुकसान भी बताए। उन्होंने आगे लिखा, “वास्तव में, मूत्र पीना हानिकारक हो सकता है, संभवतः बैक्टीरिया, विषाक्त पदार्थ और अन्य हानिकारक पदार्थ रक्तप्रवाह में प्रवेश कर सकते हैं। आपके गुर्दे मूत्र के माध्यम से आपके शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने के लिए बहुत मेहनत करते हैं। उन्हें वापस डालकर उनका अपमान न करें।”

परेश रावल की उडी खिल्ली

आंख बंद करके भरोसा न करने को कहा। ‘द लिवर डॉक्टर’ ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर लिखा कि, “कृपया अपना या दूसरों का भी पेशाब पिएं क्योंकि बॉलीवुड का एक बड़ा एक्टर ऐसा कह रहा है।” उन्होंने परेश रावल पर भी कटाक्ष किया और लिखा, “परेश रावल भारतीय व्हाट्सएप बूमर अंकल का आदर्श उदाहरण हैं। वह मीडिया में बने रहने के लिए ऐसा कह रहे हैं।”

वायरल गर्ल मोनालिसा ने चुन लिया अपना वर? शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा! सुनते ही टूट जाएगा लाखों लोगों का दिल