India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Chopra Father Gets Emotional, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने 13 मई 2023 को आप (AAP) नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ सगाई कर ली है। बता दें कि दोनों की सगाई दिल्ली के कपूरथला हाउस में बड़े ही धूमधाम से की गई, जिसमें कई राजनेताओं के साथ बॉलीवुड के कई सितारे भी शामिल हुए। अपनी सगाई के बाद परिणीति ने कई रोमांटिक फोटोज शेयर की थी, जिस पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया। अब हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने कई और फोटोज शेयर की हैं, जिसमें एक फोटो में एक्ट्रेस के पिता आंखों से आंसू पोंछते हुए नजर आ रहें हैं।

परिणीति चोपड़ा ने शेयर की कुछ अनदेखी तस्वीरें

आपको बता दें कि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की सगाई के बाद उनकी मां रीना चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर राघव और अपनी बेटी की एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए भावुक मैसेज लिखा था। अब हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनको शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी को धन्यवाद दिया है।

परिणीति चोपड़ा के पिता हुए इमोशनल

सभी फोटोज बेहद ही खूबसूरत हैं, लेकिन एक फोटो सोशल मीडिया पर खासकर लोगों का ध्यान खींच रही है। इस फोटो में सिर पर चुनरी होते और राघव चड्ढा के संग अपनी आने वाली जिंदगी के लिए खुशियों की दुआएं करती परिणीति चोपड़ा के चेहरे पर मुस्कुराहट नजर आ रही है, लेकिन एक्ट्रेस के पीछे बैठे उनके पिता पवन चोपड़ा की आंखें नम हो गई हैं। वो रूमाल से अपने आंसू पोंछते हुए नजर आ रहें हैं।

परिणीति के पिता के आंसू देखकर फैंस ने दिए ये रिएक्शन

परिणीति चोपड़ा के पिता की आंसू पोंछते हुए ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “मैं देख सकती हूं कि दूसरी पिक्चर में आपके पिता काफी इमोशनल हो गए हैं। दिल छू लेने वाली तस्वीरें हैं ये।” दूसरे यूजर ने लिखा, “बैकग्राउंड में पिता की आंखों में आंसू आना हाइलाइट था।” तो किसी यूजर ने लिखा, “ये बेहद ही खूबसूरत पल है, अंकल को आप हमारी तरफ से गले लगा लो।”