India News (इंडिया न्यूज़) Parineeti Raghav Sangeet: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा आज सात फेरों के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शादी की रस्में उदयपुर में धूमधाम से पूरी की गईं हैं। बीते दिन कपल का ग्रैंड संगीत समारोह किया। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर सामने आई। अब इस जोड़ी के संगीत में चार चांद लगाने वाले गायक नवराज हंस ने इस बारे में मीडिया से खुलकर बात की है।
नवराज ने परिणीति-राघव के संगीत का एक्सपीरियंस किया शेयर
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के संगीत में रंग भरने के लिए पंजाबी गायक नवराज हंस उदयपुर में हैं अब जब म्यूजिक खत्म चूका है तो सिंगर को उदयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। मीडिया से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि परी और राघव का संगीत समारोह कैसा रहा। उन्होंने बताया कि संगीत सेरेमनी में हमने बहुत ज्यादा मस्ती की करीब तीन घंटे धमाल मचाया परी औऱ राघव दोनों ही बहुत अच्छे और डाउन टू अर्थ है उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया। साथ ही मेरे सारे गाने भी पसंद किए संगीत में उन्होंने मेरे सभी गाने सुने साथ ही सेड सॉन्ग भी सुने। दोनों बहुत ही प्यारे हैं।
नवराज ने कपल कि तस्वीरें कि शेयर
आपको बता दें कि नवराज हंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर परी-राघव के संगीत के बारे में कुछ तस्वीरें साझा की हैं। जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया इन तस्वीरों में नवराज हंस एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। एक अन्य फोटो में परिणीति-राघव डांस कर रहे थे जबकि नवराज गाना गा रहे थे।