इंडिया न्यूज़,दिल्ली (Pathaan): सिद्धार्थ आनंद निर्देशित रिपब्लिक डे से एक दिन पहले 25 जनवरी को पाकिस्तान को छोड़कर दुनियाभर में रिलीज हुई शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान फिल्म, अपने पहले ही दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दो दिन में ही बॉलीवुड के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसके साथ ही रिलीज होने के तीसरे दिन 10 पुराने रिकॉर्ड फिल्मों के ध्वस्त कर इन दिनों सुर्खियों में हैं। चाहे बॉक्स ऑफिस हो या सोशल मीडिया या रिकॉर्ड तोड़ने के साथ-साथ, ट्विटर पर ट्रेंड करना।

लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों पठान पाकिस्तान में गैरकानूनी तरीके से दिखाए जाने की वजह से ट्रेड कर रहा है दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पठान का एक विज्ञापन तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल विज्ञापन में धड़ल्ले से पठान की स्क्रीनिंग कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी में दिखाया जाने की जानकारी दी जा रही है, इसके साथ ही फिल्म का टिकट 900 रुपये में मिलेगा ऐसा दावा किया गया है। जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ फेसबुक युर्जस कमेंट्स कर तरह-तरह के सवाल करने लगे, एक युजर ने कमेंट कर पूछा फिल्म की क्वालिटी क्या होगी तो वहीं एक दुसरे युजर ने कमेंट कर स्क्रीनिंग टाइम और फिल्म से जुड़ी बाकी डीटेल पूछा है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान में पठान की स्क्रीनिंग यूके बेस्ड  कम्पनी ने रखी है, जिसका नाम फायरवर्क इवेंट्स है।

Also Read: बजट 2023 को सत्ता पक्ष ने सराहा तो जानिए, विपक्ष ने क्या बोला?